त्रिपुरा के राज्यपाल रमेश बैस से अस्मिता और स्वाभिमान पत्रिका के सांस्कृतिक व पर्यटन अध्ययन दल से अगरतला राजभवन में हुई सौजन्य मुलाकात

0

त्रिपुरा के राज्यपाल रमेश बैस से अस्मिता और स्वाभिमान पत्रिका के सांस्कृतिक, पर्यटन अध्ययन दल से अगरतला में हुई सौजन्य मुलाकात

भुवन वर्मा अगरतला 23 फरवरी 2021

अगरतला । आज अस्मिता और स्वाभिमान पत्रिका के संस्कृति एवं पर्यटन अध्ययन दल के सदस्यों द्वारा माननीय रमेश बैस राज्यपाल त्रिपुरा से सौजन्य मुलाकात हुई । छत्तीसगढ़ की हाल-चाल के साथ उन्होंने सदस्यों से कुशल क्षेम पूछे साथ ही अस्मिता और स्वाभिमान पत्रिका विशेषांक की प्रति भेंट की गई । वही सभी सदस्यों द्वारा श्रीफल साल एवं रुद्राक्ष के द्वारा सम्मानित किया गया ।

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ के अस्मिता और स्वाभिमान राष्ट्रीय मासिक पत्रिका के सदशय मंडल के दस सदस्य 22 फरवरी से 3 मार्च 2021 तक त्रिपुरा के सांस्कृतिक व पर्यटन अध्यन हेतु अगरतला (त्रिपुरा) ,चेरापूंजी शिलांग (मेघालय )प्रवास में है। जो पूर्वांचल प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के धार्मिक, सांस्कृतिक व पर्यटन यात्रा कर संग्रहित सकारात्मक जानकारियों के साथ त्रिपुरा व छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर को एक विषेशांक/ मैगजीन के रूप में प्रकाशित करेगी। उक्त विषेशांक त्रिपुरा व छत्तीसगढ़ के आमजन के लिए संग्रहणीय ग्रंथ होगा। जिसमें त्रिपुरा की विकास योजनाओं पर आधारित चहुमुखी विकास की ओर अग्रसर त्रिपुरा पर भी विशेष उल्लेख अस्मिता और स्वाभिमान पत्रिका के त्रिपुरा सांस्कृतिक व पर्यटन विषेशांक में प्रकाशित किया जावेगा। साथ ही त्रिपुरा के कृषि, जल, वन एवं पशुपालन पर विषेशज्ञों के विचार सहित विकास गाथा भी उक्त विषेशांक में समाहित होंगे।

ज्ञात हो कि अस्मिता और स्वाभिमान वर्तमान में छत्तीसगढ़ प्रदेश में 2007 से लगातार सर्वाधिक प्रसारित राष्ट्रीय मासिक पत्रिका है। जो छत्तीसगढ़ के अलावा देश के अन्य प्रांतो में भी प्रसारित होती है। पत्रिका के सांस्कृतिक व पर्यटन अध्यन दल की सूची निम्नानुसार है:-

भूवन वर्मा – प्रबंध संपादक
श्रीमती संतोषी वर्मा – कार्या. प्रबंधक
तारा साहू, – बिलासपुर प्रतिनिधी श्रीमती किरण साहू – बिलासपुर
के.आर. वर्मा रायपुर प्रतिनिधी
श्रीमती कमला वर्मा – रायपुर
बसंत कश्यप – तिल्दा प्रतिनिधी
श्रीमती सुषमा कश्यप – तिल्दा
श्री सुनील नायक – कोरबा प्रतिनिधी श्री सुषमा नायक कोरबा

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *