नीतीश मंत्रिमंडल का हुआ पहला विस्तार

भुवन वर्मा बिलासपुर 10 फरवरी 2021

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

पटना — बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई वाली एनडीए के बहुप्रतीक्षित मंत्रिमंडल का विस्तार 85 दिनों बाद हुआ। नीतीश कुमार के इस मंत्रिमंडल में भाजपा कोटे से 09 और जेडीयू कोटे से 08 विधायक मंत्री बने हैं। इस नये मंत्रिमंडल में दो मुसलमान , चार राजपूत , दो कुशवाहा , दो ब्राह्मण , तीन अति पिछड़ा , दो दलित , एक कुर्मी सहित एक कायस्थ को शामिल किया गया है। भाजपा के मुस्लिम चेहरे शाहनवाज हुसैन का नाम भी नीतीश के नये मंत्रियों की लिस्ट में शामिल है।भाजपा से बनने वाले नये मंत्रियों में शाहनवाज हुसैन मुसलमान , सम्राट चौधरी कुशवाहा , सुभाष सिंह राजपूत , आलोक रंजन झा ब्राह्मण , प्रमोद कुमार अति पिछड़ा , जनकराम दलित ,  नारायण प्रसाद अति पिछड़ा , नितिन नवीन कायस्थ , नीरज सिंह बबल राजपूत शामिल हैं। इसी तरह जदयू कोटे से श्रवण कुमार कुर्मी , लेसी सिंह राजपूत , संजय झा ब्राह्मण , जमा खान मुस्लिम , सुमित कुमार सिंह राजपूत , जयंत राज कुशवाहा , सुनील कुमार दलित ,  मदन सहनी अति पिछड़ा शामिल है।

बता दें कि इससे पहले नीतीश कुमार ने 14 मंत्रियों के साथ पिछले साल 16 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। हालांकि बाद में मेवालाल चौधरी को इस्तीफा देना पड़ा था। उसके बाद नीतीश सरकार में जदयू से चार, भाजपा से सात, जबकि हम और वीआईपी कोटे के एक-एक मंत्री थे। यह नीतीश कुमार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *