बेटियों को भी नौकरी दे नगरनार स्टील प्लांट : डॉ किरणमयी नायक

0
744EE469-E89F-4166-B61F-61F936EA1DAC

बेटियों को भी नौकरी दे नगरनार स्टील प्लांट : डॉ किरणमयी नायक

भुवन वर्मा बिलासपुर 5 जनवरी 2021

हेमंत कश्यप जगदलपुर की रिपोर्ट

जगदलपुर । नगरनार स्टील प्लांट की नौकरी में भू प्रभावित बेटियों से भेदभाव की शिकायत पर छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक सुनवाई करने जगदलपुर पहुंची थी। इस दौरान एनएमडीसी के अधिकारी बार-बार यह कहते रहे कि प्रदेश सरकार की पुनर्वास नीति के प्रावधानों के तहत जमीन अधिग्रहण और प्रभावितों को लाभ दिया गया है। स्थानीय मांग और क्षेत्रीय परिस्थितियों के अनुसार नियमों को जहां शीथिल करना पड़ा है। इस जवाब पर छग महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने अधिकारियों से सवाल किया कि नियमों को शिथिल करने का निर्णय प्रभावित बेटों को नौकरी देने के लिए किया गया है तो इसका लाभ बेटियों को क्यों नहीं दिया गया?

उन्होंने कहा कि कोई भी नीति कानून से ऊपर नहीं है। डा. नायक ने बस्तर कलेक्ट्रोटेड में पांच घंटे तक आयोग की सुनवाई कीं। इस दौरान शिकायतकर्ता नगरनार क्षेत्र की 71 बेटियां, उनके परिजन, श्रमिक संगठनों के पदाधिकारी, स्टील प्लांट के अधिशासी निदेशक व अन्य अधिकारी शामिल हुए थे। इस दौरान एनएमडीसी के अधिकारी एसडीएम जगदलपुर के साथ अपना एक तरफा पक्ष रखने का प्रयास किया। इससे नाराज आयोग अध्यक्ष ने यह कहते हुए इन्हें कक्ष से बाहर निकाल दिया कि उन्होंने कानून की पढ़ाई की है। एलएलएम के बाद पीएचडी भी इसी विषय पर है। उन्हें कानून का पाठ पढ़ाने की कोशिश न करें। एनएमडीसी स्टील प्लांट प्रबंधन को 18 जनवरी को आयोग की अगली सुनवाई में बेटियों द्वारा उठाए गए सवालों के जवाब के साथ उपस्थित होने आदेशित किया गया है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *