विश्व संवाद परिषद द्वारा महिला शक्ति सम्मान 2020 सुश्री चंचला पटेल को

0
IMG-20201210-WA0059

विश्व संवाद परिषद द्वारा
महिला शक्ति सम्मान 2020 सुुश्री
चंचला पटेल को

भुवन वर्मा बिलासपुर 10 दिसंबर 2020


रायगढ़ ।दिब्यांग जो कि विशेष बच्चों को प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बना रही एवम इन विशेष बच्चों को मुख्यधारा में जोड़ने का काम कर रही विशेष प्रशिक्षक चंचला पटेल को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया है।सुश्री चंचला पटेल कोरोना काल मे एक पैर से दिब्यांगता होते हुए भी लोगों को कोरोना वायरस बन बचने के योगा के लिए लोगो को जागरूकता फैलाये और प्रशिक्षण कार्य सतत जारी है । साथ ही कोरोना के इस विषम परिस्थितियों में सैनिटाइजर का यूज़ करें और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखे पर प्रशिक्षण भी लोगों को दी रही । संघरशील चंचला

अपने एक पैर से सिलाई कर मास्क अधिक से अधिक लोगों को दी और इन बच्चों को उनके स्थान उचाईयों पर ले जाना चाहती है । उनका कहना है कि यह विशेष बच्चे भी एक समाज के हिस्सा हैं ,इनको भी पूरा अधिकार है, ये भी आगे बढ़ने का हिम्मत जुनून जोश रखते हैं । सुश्री पटेल इन बच्चों के भविष्य उज्जवल के लिए यहां काम निरंतर प्रयासरत रहती हैं । रायगढ़ के विशेष बच्चों को अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित कर रही हैं । बच्चों को आत्मनिर्भर बना रही हैं । इस उत्कृष्ट कार्य वजह से इन्हीं विश्व संवाद परिषद की ओर से महिला सशक्ति सम्मान प्राप्त हुई है ।
आज रायगढ़ सांसद श्रीमती गोमती साय के हाथों से इन्हें यह उपलब्धि प्राप्त हुई ।
उक्क्त अवसर पर गणमान्य पूनम सोलंकी, जे एस पी एल आशा द होप संस्था प्रभारी अशोक पंडा , वृंदावन दास ,उमेश अग्रवाल, सहित प्रबुद्धजनों की उपस्थित रही ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *