सेवा सहकारी समिति किशनगढ़ (पंडरिया) से संबद्ध धान खरीदी केंद्र का बैजनाथ ने किया निरक्षण

1
IMG-20201210-WA0055

सेवा सहकारी समिति किशनगढ़ (पंडरिया) से संबद्ध धान खरीदी केंद्र का बैजनाथ ने किया निरक्षण

भुवन वर्मा बिलासपुर 10 दिसंबर 2020

नवा रायपुर /पंडरिया सेवा सहकारी समिति किशनगढ़ (पंडरिया) से संबद्ध एवं राज्य शासन द्वारा सहकारिता के क्षेत्र में सर्वोच्च सम्मान ठाकुर प्यारे लाल सिंइ अवार्ड से अलंकृत अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चन्द्राकर आज अपने गृह ग्राम में पहुंचे।

किशुनगढ़ के किसानों एवं सोसाइटी के प्रतिनिधिगण द्वारा बैजनाथ चंद्राकर को अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर पंडरिया के विधायक श्रीमति ममता चन्द्राकर भी उपस्थित रही। धान खरीदी उपार्जन केन्द्र किशुनगढ एवं रमतला का श्री चंद्राकर द्वारा निरीक्षण किया गया । उन्हानें समिति प्रबंधकों को निर्देशित किया कि धान खरीदी नीति के अनुरूप किसानों का धान खरीदा जावें। साथ ही किसानों की सुविधाओं का ध्यान रखा जावें।

About The Author

1 thought on “सेवा सहकारी समिति किशनगढ़ (पंडरिया) से संबद्ध धान खरीदी केंद्र का बैजनाथ ने किया निरक्षण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *