बैजनाथ चंद्राकर द्वारा जिले के धान खरीदी केन्द्रो का किया निरीक्षण : कलेक्टर से की मुलाकात

0

बैजनाथ चंद्राकर द्वारा जिले के धान खरीदी केन्द्रो का किया निरीक्षण : कलेक्टर से की मुलाकात

भुवन वर्मा बिलासपुर 3 दिसम्बर 2020

बिलासपुर ।छत्तीसगढ़ राज्य सहाकारी बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चन्द्राकर ने बताया कि बिलासपुर जिले के अन्तर्गत 05 राजस्व जिले बिलासपुर, जांजगीर-चाम्पा, गौरेला-पेण्ड़ा मरवाही, मुंगेली एवं कोरबा में दिनांक 02.दिसंबर 20 तक कुल 8846 किसानों से 349715.60 क्विंटल धान कय किया गया है। विपणन संध द्वारा जिला बैंक को राशि रूपये 15.00 करोड़ उपलब्ध कराया गया है, तथा किसानों को राशि रूपये 9.26 करोड़ का ऑनलाईन भुगतान किया जा चुका है । वही भुगतान की प्रकिया लगातार जारी है।

बैजनाथ चन्द्राकर प्रदेश काग्रेस कमेटी के महामंत्री अर्जुन तिवारी एवं बिलासपुर जिला काग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी द्वारा दिनांक 01.12.2020 एवं 02.12.2020 का जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित बिलासपुर के अन्तर्गत आने वाले धान खरीदी केन्द्रों बेलतरा, रतनपुर, चपोरा, पचपेढ़ी, धनिया, लोहर्सी, जोधरा, मस्तुरी ब्लाक एवं बिल्हा ब्लाक के किसानों से लगातार चर्चाकर धान खरीदी प्रक्रिया का अवलोकन कर, शासन द्वारा जारी निर्देशों का पूर्णतः पालन किये जाने एवं सुचारू रूप से धान खरीदी हेतु जिम्मेदारो को निर्देशित किया गया चन्द्राकर द्वारा किसानों को बताया गया कि केन्द्र सरकार द्वारा धान का समर्थन मूल्य राशि 2500.00 रूपये प्रति क्विंटल नही दिया जा रहा है, लेकिन राज्य सरकार पिछले वर्ष की भांति समर्थन मूल्य राशि 2500.00 रूपये प्रति क्विंटल से खरीदेगी। समर्थन मूल्य का शेष राशि राजीव गांधी न्याय योजना के तहत भुगतान किया जायेगा।

आज 03 दिसंबर को अपेक्स बैंक के अध्यक्ष ने जिला बिलासपुर के कलेक्टर महोदय से भेंट कर धान खरीदी एवं बैंक के कार्यकलाप संबंधी महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *