कांग्रेस डूबता हुआ जहाज है जिसे कोई नहीं बचा सकता- भाजपा
खण्डवा मध्यप्रदेश : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने खण्डवा के पुनासा में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस डूबता जहाज है. इसके तल में छेद हो गया है. इसे डूबने से दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती. खंडवा संसदीय क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह खण्डवा जिले के पुनासा पहुंचे थे।
सभा को सम्बोधित करते हुए सिंह ने कहा कि बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है. वर्ष 2014 और वर्ष 2019 में आपने सरकार बनाई , तो काम , जन-जन तक पहुंचा. पहले भारत की बातों को दुनिया गंभीरता से नहीं लेती थी. लेकिन, अब दुनिया कान खोलकर भारत की बात सुनती है. भारत का कद तेजी से बढ़ा है.
कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत में लोकतंत्र की बहाली हो गई है. खुद महात्मा गांधी ने कांग्रेस को भंग करने की बात कही थी. जनता ने इस बात को पूरा करने की ठान ली है. उन्होंने कहा इंदौर और सूरत में कांग्रेस प्रत्याशियों ने भाजपा में आस्था व्यक्त की तो कांग्रेस लोकतंत्र की हत्या का हवाला देने लगी। राजनाथ ने कहा कि आजादी के बाद 20-20 बार कांग्रेस के प्रत्याशी निर्विरोध आते रहे है तब लोकतंत्र याद नही आया।