मन्तु राम पवार को भाजपा ने किया निष्कासित हो गई छुट्टी
भुवन वर्मा, बिलासपुर 10 सितंबर 2019।
मंतूराम पवार को भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है। अंतागढ़ टेप कांड मामले में बीजेपी की किरकिरी के बाद ये कार्रवाई की गई है। मंतूराम पवार के निष्कासन के संबंध में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने आदेश जारी कर दिया है। जारी किये गए आदेश में उल्लेख किया गया है कि मंतूराम पवार को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के कारण बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से मंतूराम पवार को निष्कासित किया जाता है।