नीलिमा मिश्रा एवं प्रतीश कुमार को मिला प्रथम स्थानविकलांगता पर राष्ट्रीय काव्य गोष्ठी सम्पन्न
भुवन वर्मा बिलासपुर 26 नवंबर 2020
- नीलिमा मिश्रा एवं प्रतीश कुमार को मिला प्रथम स्थान
- विकलांगता पर राष्ट्रीय काव्य गोष्ठी सम्पन्
अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद बिलासपुर छत्तीसगढ़ द्वारा 9 अगस्त 2020 को ऑनलाइन राष्ट्रीय काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया था। यह पहला अवसर था, जब “विकलांगता” पर काव्य गोष्ठी का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर किया गया जिसमें पचास प्रतिभागियो ने भाग लिया। अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद के विकलांग- विमर्श शोध पीठ के निदेशक डॉ. विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता एवं राष्ट्रीय महामंत्री मदन मोहन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल , दीपिका दुबे सहायक अधीक्षक भू अभिलेख के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। विगत दिनों आयोजन के विजेताओं के नाम घोषित किये गए जिसमें प्रथम पुरस्कार डॉ .नीलिमा मिश्रा प्रयागराज एवं प्रतीश कुमार शर्मा रायपुर, द्वितीय पुरस्कार बुधराम यादव बिलासपुर एवं डॉ. वीर अभिमन्यु सिंह बीना मध्य प्रदेश, तृतीय पुरस्कार उदय पटेल मुंबई एवं आकाश कुमार बैंगलोर साथ ही सांत्वना पुरस्कार विकास सिंह सिंगरौली मध्य प्रदेश, पिंटू राम साहू रायपुर,स्वर्णिम शुक्ला बिलासपुर, शशिदीप मुंबई , शैली कौशिक बिलासपुर को दिया गया। चयनित सभी प्रतिभागियो को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा। तकनीकी सहायक श्रीवंत सिंह, एवं डॉ. अनिता सिंह के संयोजन में यह कार्यक्रम बेहद सफलतापूर्वक संपन्न हुआ जिसमे देश की विभिन्न राज्यो से सकलांग एवं विकलांग प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति दी ।
प्रेषक
बालमुकुंद श्रीवास
8878993338