प्रायवेट कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता ने छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष से मुलाकात

0

प्रायवेट कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता ने छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष से मुलाकात

भुवन वर्मा बिलासपुर 27 नवम्बर 2020

रायपुर । विगत दिनों छत्तीसगढ़ पशुपालन विभाग में कार्य आधारित कार्य करने वाले प्राइवेट कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता ने छत्तीसगढ़ के गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत श्री राम सुंदर दास जी से सौजन्य मुलाकात उनके दुग्धधारी मठ में किया गया और अपनी समस्या को बाबा जी के पास रखा गया जिनमें जिला बालोद से विनोद देवांगन जी ने बताया कि आज हम लोग फील्ड में विभाग के सभी प्रकार का कार्य करके दे रहे हैं पर कार्य आधारित जो पैसा मिलने का रहता है वह 1 से 2 साल तक लग जाता है जिससे परिवार का पालन पोषण करने में परेशानी आ रहा है हम चाहते हैं कि हमें एक निश्चित मासिक मानदेय मिले जिला मुंगेली से पुष्पकांत शर्मा ने बताया कि हम लोग फील्ड में सुरक्षित नहीं है हम लोगों के लिए बीमा का प्रावधान होना चाहिए उन्होंने बताया कि जिला मुंगेली के एक कार्यकर्ता धन लाल मीरी जो गाय को टैग लगाते समय गाय के सींग से उनके आंख के ऊपर चोट आया जो तत्काल टाका लगवाना पड़ा जिनकी जानकारी ब्लॉक के प्रमुख को भी दिया गया था शर्मा जी ने बताया कि आज हम लोग जो भी फील्ड में कार्य करते है उनमें शारीरिक रूप से क्षति होने का डर हमेशा लगा रहता है तो हम शासन से मांग करते हैं कि हमें तत्काल बीमा का प्रावधान कराई जाए जिससे हमारी परिवार सुरक्षित रह सके जिला कवर्धा से हरीश साहू जी का कहना है कि मुख्यमंत्री हमारी समस्या को जल्द से जल्द निर्णय ले और हम सभी गौ माता की सेवा करने वालों को एक निश्चित मासिक मानदेय दिलाए ! जिला रायपुर से चंद्रशेखर सिंह राजपूत ने बताया आज हम लोग विभाग के सभी कार्य जिनमें नस्ल सुधार बधियाकरन बांझपन टीकाकरण प्राथमिक उपचार पशु शिविर में सहयोग हम लोग विभाग का कर रहे हैं पर हम लोगों को समय में कार्य आधारित पैसा नहीं मिलता है इनके कारण कार्य करने में निराशा हो रहा है आज हम लोगों का उम्र भी निकल रहा है हम चाहते हैं कि हमें एक निश्चित मासिक मानदेय और गोठानो में हो रहे नियुक्ति में प्राथमिकता दिया जाए ।

छत्तीसगढ अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास जी ने आश्वासन दिया कि मैं बहुत जल्द मुख्यमंत्री बघेल जी से कृषि पशुपालन मंत्री रविंद्र चौबे जी से मिलकर प्राइवेट कृत्रिम गर्भधान कार्यकर्ता के लिए एक निश्चित मासिक मानदेय और गोठानों में नियुक्ति के लिए पहल करूंगा इस मुलाकात में मुंगेली से रमेश राजपूत इतवारी साहू जिया राम साहू मेरा राम यादव धन लाल मेरी रुपेश पांडे रायपुर से रूपेंद्र साहू मुरारी साहू गणेश पैकरा नरेंद्र साहू पितांबर साहू साहू बालों से विनोद देवांगन घनश्याम यदु झगर साहू ने सौजन्य मुलाकात किया गया !इनकी जानकारी चंद्रशेखर सिंह राजपूत ने दिया !

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *