इस्कॉन प्रीचिंग सेंटर बिलासपुर में गोवर्धन पूजा महोत्सव मनाया गया धूमधाम से

0

इस्कॉन प्रीचिंग सेंटर बिलासपुर में गोवर्धन पूजा महोत्सव मनाया गया धूमधाम से

भुवन वर्मा बिलासपुर 16 नवम्बर 2020

बिलासपुर । इस्कॉन प्रीचिंग सेंटर बिलासपुर द्वारा गोवर्धन पूजा महोत्सव श्रद्धा भाव से एवं कोविड गाइडलाईन्स का पालन करते हुए मनाया गया। इस्कॉन प्रीचिंग सेंटर बिलासपुर में श्रद्धालुओं ने एच. एच. सिद्धार्थ स्वामी जी महाराज के कुशल नेतृत्व में एवं एच. जी. यदुरानी देवी दासी माता के निर्देशन में अन्नकूट प्रसाद से गोवर्धन पर्वत व भगवान गिरिराज की स्थापना की।

इस कार्यक्रम की कुछ झलकियाँ इस प्रकार रहीं सर्वप्रथम गौ माता का पूजन श्रीमान धनञ्जय पंडित दास प्रभु तथा श्रीमती अनन्तलीला मंजरी माता जी ने की । तत्पश्चात श्रीमान जीव गोस्वामी दास प्रभु के द्वारा वैष्णव गीत गाये गए सभा में उपस्थित सभी श्रद्धालु भक्ति की महक से झूमने लगे । श्रीमान आदिकेशव दास प्रभु द्वारा भगवान् की गोवर्धन लीला का बड़े ही रोचक ढंग से वर्णन किया |

इस्कॉन प्रीचिंग सेंटर बिलासपुर के हॉल में अन्नकूट प्रसाद से गोवर्धन पर्वत की मनमोहक झांकी बनाई गई। इसे आकर्षक तरीके से सजाया गया। भगवान कृष्ण और गोवर्धन की भव्य आरती की गई। भक्तों ने इनकी परिक्रमा की। मधुर संकीर्तन का आयोजन हुआ।

इस कार्यक्रम में प्रसाद व्यवस्था का दायित्व श्रीमान दुर्गेश साहू प्रभु तथा उनकी टीम ने निभाया। भगवान् के मंडप की व्यवस्था प्रज्ञा, प्रतिज्ञा तथा आकांक्षा माता जी ने की । श्रीमती दिव्या माता जी ने रंगोली का निर्माण किया जिसे भक्तों ने बहुत सराहा । भगवान गोवर्धन कि झांकी का निर्माण श्रीमान सर्वजय दास प्रभु तथा श्रीमान हरिहर चैतन्य दास प्रभु ने किया । इस कार्यक्रम को फेसबुक तथा अन्य माध्यमों से प्रसारित करने तथा फोटोग्राफी का दायित्व श्रीमान सनी प्रभु ने बखूबी निभाया । अंत में महाआरती तथा भगवान् को अर्पित भोग भक्तों में वितरित किया गया । इस कार्यक्रम का सञ्चालन श्रीमान राधा रासबिहारी दास तथा श्रीमान आशीष अग्रवाल प्रभु जी ने किया । इस कार्यक्रम में श्री जयंत प्रभु , शलभ चतुर्वेदी प्रभु, श्रीमान कौशिक प्रभु, श्रीमान विपुल मिश्रा, श्रीमान विजय अग्रवाल, श्रीमान राजीव लाड, श्रीमान सोमवीर गुप्ता, डॉ दुबे माता, श्रीमान राजेश तिवारी जी तथा अन्य भक्त उपस्थित थे |

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *