डॉ एल सी मढ़रिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों एमिनेन्स अवार्ड 2019 से सम्मानित, 9 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय पेरिस नेत्र सम्मेलन हेतु होंगे रवाना..।
भुवन वर्मा, बिलासपुर, 8 सितंबर 2019।
बिलासपुर अंचल के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एल सी मढ़रिया आशीर्वाद लेजर फेंको नेत्र चिकित्सालय एवं डायबिटिक सेंटर के संचालक को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों 7 सितंबर को उनके बेहतर सामाजिक कार्यों पर *एमीनेंस अवार्ड 2019 * से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उनके स्वास्थ्य चिकित्सा के क्षेत्र में विगत 30 वर्षों में सवा लाख से अधिक सफल नेत्र ऑपरेशन की परिपेक्ष में प्रदान किया गया डॉ एलसी मदरिया सफल चिकित्सक वह स्वास्थ्य सेवा के अलावा सामाजिक सरोकार धर्म अध्यात्म में भी गहरी रुचि रखते हैं वह जगद्गुरु शंकराचार्य पुरिपीठ निश्चलानंद जी द्वारा स्थापित सुदर्शन संस्थान रायपुर के संस्थापक सदस्य हैं एवं डॉ खूबचंद बघेल सेवा समिति बिलासपुर तथा विगत वर्षों से बिलासपुर मे आयोजित छत्तीसगढ़ मेला 19 के भी संयोजक हैं।

नेत्र चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में अब तक देश विदेशों में सैकड़ों बार सम्मानित किया जा चुका है तथा अपने शोध पत्र एडवांस फेको के द्वारा मोतियाबिंद ऑपरेशन पर भी थीसिस का वाचन कर चुके है। इसी परिपेक्ष में 14 से 18 सितंबर 2019 को फ्रांस की राजधानी पेरिस में हो रहे 38 वा यूरोपियन अंतरराष्ट्रीय नेत्र विशेषज्ञों की सम्मेलन में भाग लेने 9 सितंबर को रायपुर से दिल्ली होते हुए पेरिस के लिए प्रस्थान करेंगे । सम्मेलन पेरिस के पोर्ट डी वरसेल्ली पेमिलन में आयोजित होगा, जहां विश्व भर के लगभग 5 हजार नेत्र रोग विशेषज्ञ भाग लेंगे सम्मेलन उपरांत 19 सितंबर को बिलासपुर छत्तीसगढ़ आगमन होगा । पेरिस सम्मेलन का अनुभव अपनी चिकित्सा सेवा के दौरान हमारे छत्तीसगढ़ वासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करेंगे ।
जय हिन्द, जय छत्तीसगढ़ ??????????????
About The Author


This was an excellent read. Very thorough and well-researched.
Thanks for the comprehensive overview. Very helpful!