इतना सन्नाटा क्यो है भई-? बीजेपी में अमित के गिरफ्तारी से
अमित जोगी की गिरफ्तारी पर बीजेपी में इतना सन्नाटा क्यों?
- भुवन वर्मा बिलासपुर
- September 4, 2019

बिलासपुर– पूर्व सीएम अजीत जोगी के बेटे और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी को नागरिकता को लेकर 420 के मामले में जेल भेज दिया गया है। अमित जोगी की गिरफ्तारी के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति में गरमा गई है। अमित जोगी की गिरफ्तारी बीजेपी की प्रत्याशी रही समीरा पैकरा की शिकायत पर हुई है, लेकिन प्रदेश बीजेपी संगठन का इस मामले में क्या रूख है, ये अब तक साफ नहीं हो सका है। पार्टी के बड़े नेताओं ने इस मामले से किनारा कर लिया है।
आखिर बीजेपी में सन्नाटा क्यों ?

विपक्ष में होने के नाते बीजेपी कांग्रेस सरकार को हर मामले में घेरती है, लेकिन अपनी ही पार्टी की पूर्व प्रत्याशी की शिकायत पर अमित जोगी पर हुई कार्रवाई पर पार्टी में सन्नाटा पसरा है, अमित जोगी की गिरफ्तारी बीजेपी के गले का फांस बन गई है। पार्टी के बड़े नेता अब भी इस कशमकश में हैं, कि समीरा पैकरा की शिकायत पर कांग्रेस सरकार में हुई इस कार्रवाई को सही बताते हुए समीरा के साथ खड़े रहें, या फिर विपक्ष होने के नाते सरकार का विरोध करें, इसलिए पार्टी के सभी बड़े चेहरे इस मामले में खुलकर बोलने से बच रहे है।

इस मसले पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा, कि अमित जोगी की किस मामले में गिरफ्तारी हुई है, मुझे इसकी जानकारी नहीं है। डॉ. रमन सिंह ने मामले को देखने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया।
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिश का कहना है, कि पहले जो हुआ और अभी जो हो रहा है, उससे बीजेपी का कोई लेनादेना नही है।
प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने घटना के दौरान दिल्ली में होने का हवाला देते हुए, मामले की पूरी जानकारी न होने की बात कही ।
About The Author

Play the hottest games online Lucky Cola