केंद्रीय मंत्री रेणुका खफा कलेक्टर अम्बिकापुर से शिकायत की PMO

0

प्रोटोकॉल का सम्मान नहीं अनुशासन हीनता की शिकायत…

By,,,,,,,,,,

भुवन वर्मा बिलासपुर 3 सितंबर 2019

रायपुर 2 सितंबर 2019। सरगुजा से एक बड़ी खबर आ रही है। कलेक्टर सारांश मित्तर पर केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह भड़क गयी है। केंद्रीय मंत्री इस कदर कलेक्टर सारांश मित्तर से नाराज हैं, उन्होंने IAS की शिकायत PMO  और कार्मिक विभाग से करने तक की चेतावनी दी है। रेणुका सिंह ने कलेक्टर सारांश मित्तर को अनुशासनहीन बताते हुए प्रोटोकॉल को दरकिनार करने पर गहरी नाराजगी जतायी है।

पूरा मामला रविवार को अंबिकापुर के सैनिक स्कूल के स्थापना दिवस समारोह का था। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह चीफ गेस्ट थी, वहीं सरगुजा कलेक्टर सारांश मित्तर को समारोह में शामिल होना था, कई दफा स्कूल प्रबंधन ने उनसे संपर्क साधने की कोशिश की, लेकिन सारांश मित्तर ने कोई जवाब ही नहीं दिया और ना ही वो कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। कार्यक्रम में जब केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह पहुंची, तो कलेक्टर गायब थे। सैनिक स्कूल के कार्यक्रम में कलेक्टर की गैर मौजूदगी पर वो मंच पर ही बिफर पड़ी। मंच से ही उन्होंने कहा

“कलेक्टर को इस कार्यक्रम में आना था, लेकिन वो नहीं आये, जबकि आज जिले में कोई दूसरा कार्यक्रम भी नहीं था और ना ही मंत्री या अन्य लोगों का दौरा था, इसके बावजूद कलेक्टर नहीं आये, ये कोई जनभागीदारी के स्कूल का कार्यक्रम नहीं था, बल्कि ये सैनिक स्कूल का कार्यक्रम था, और यहां ये बच्चे निकलकर बच्चे देश सेवा के लिए जाते हैं, अगर कलेक्टर यहां आते तो बच्चे उनसे ज्यादा मोटिवेट होते, इस मामले की शिकायत मैं पीएमओ, मानव संसाधन विकास मंत्रालय व रक्षा मंत्रालय से भी करूंगी, लगता है राजनीतिक दवाब में वो कार्यक्रम में नहीं पहुंचे”

रेणुका सिंह ने कलेक्टर के कृत्य को अनुशासनहीनता बताते हुए कहा कि देश के महत्वपूर्ण डिफेंस अकादमी में इस तरह से अवहेलना बेहद गंभीर है। उन्होंने कहा कि ऐसी सम्मानीत संस्था का जो अनादर करे, उसके सम्मान का भी ख्याल नहीं करना चाहिये। उन्होंने मंच से ही स्कूल के प्रिसिपल कर्नल जितेंद्र डोंगरा से शिलालेख की पट्टी से कलेक्टर का नाम उखाड़ फेंकने को कहा। उन्होंने कहा जो संस्था का सम्मान ना करे, उसका सम्मान भी नहीं किया जाना चाहिये।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *