मरवाही उपचुनाव हेतु कांग्रेस ने की स्टार प्रचारकों की सूची जारी विधायक बिलासपुर शैलेश भी शामिल
मरवाही उपचुनाव हेतु कांग्रेस ने की स्टार प्रचारकों की सूची जारी विधायक बिलासपुर शैलेश भी शामिल
भुवन वर्मा बिलासपुर 12 अक्टूबर 2020
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर — मरवाही उपचुनाव के लिये कांग्रेस ने तीस स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। जिसमें प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मोतीलाल वोरा , राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, मंत्री ताम्रध्वज साहू, मंत्री कवासी लखमा, मंत्री शिव डहरिया, मंत्री रविंद्र चौबे, मंत्री मोहम्मद अकबर, मंत्री जयसिंह अग्रवाल, मंत्री अमरजीत भगत, मंत्री रूद्र गुरु भी चुनाव में मोर्चा संभालेंगे। इसके अलावा कांग्रेस ने सांसद ज्योत्सना महंत, दीपक बैज, फूलोदेवी नेताम, करुणा शुक्ला, लालजीत सिंह राठिया, बृहस्पत सिंह, मोहित केरकेट्टा, शैलेश पांडे, विनय जयसवाल को भी स्टार प्रचारक बनाया है। गौरतलब है कि मरवाही विधानसभा सीट पर उपचुनाव 03 नवंबर को होगा, जबकि नतीजा 10 नवंबर को आयेगा। यह कोरोना संक्रमण के बीच छत्तीसगढ़ में पहला चुनाव होगा , इसकी वजह से इस उपचुनाव में आयोग ने वोटर्स को संक्रमण से बचाने कई बदलाव किये हैं। वोटिंग के एक दिन पहले सभी मतदान केंद्रों को सैनिटाइज किया जायेगा। मतदान केंद्र में वोटरों की थर्मल स्क्रीनिंग भी होगी , ऐसे मतदाता जिनका तापमान ज्यादा रहेगा वो सबसे आखिरी में बचे हुये एक घंटे में ही मतदान कर सकेंगे। मतदाताओं को हाथ धोने के लिये मतदान केंद्र के एंट्री गेट पर साबुन पानी और सैनिटाइजर का बंदोबस्त भी रहेगा।
Winning Starts with One Click – Join the Game! Lucky cola