मरवाही विधानसभा उपचुनाव कांग्रेस प्रत्याशी घोषित : पढ़े कांग्रेस प्रत्याशी की संक्षिप्त परिचय

0

मरवाही विधानसभा उपचुनाव कांग्रेस प्रत्याशी घोषित : जाने व पढ़े कांग्रेस प्रत्याशी की संक्षिप्त परिचय


भुवन वर्मा बिलासपुर 12 अक्टूबर 2020

रायपुर। मरवाही उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने उम्मीदवार घोषि‍त कर दिया है. कांग्रेस ने डॉ. केके ध्रुव के नाम पर मुहर लगाते हुए अपना प्रत्याशी बनाया है. जबकि नाम के ऐलान से पहले ही स्थानीय कांग्रेसी और सरपंच संघ ने इनके नाम पर आपत्ति जताई थी. बता दें कि बीजेपी ने डॉ. गंभीर सिंह को अपना उम्मीदवार घोषित किया है.

कौन हैं डॉ. के के ध्रुव ,,,,,?
मरवाही विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने जिस डॉ. कृष्णकांत ध्रुव को अपना उम्मीदवार घोषित किया है, वो वर्तमान में मरवाही विकासखंड में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर के रूप में पदस्थ हैं. डॉ कृष्णकांत ध्रुव बलौदाबाजार जिले के लटुवा गांव के रहने वाले हैं, जिनकी प्रारंभिक शिक्षा कोरबा में होने के बाद जबलपुर के मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की. इनके पिता एसईसीएल कोरबा में कर्मचारी हैं, तो वही इनके 3 बेटे इंजीनियर हैं.

डॉ. ध्रुव सन 2001 से लगातार मरवाही में ही कार्यरत है. फिलहाल डॉ कृष्णकांत ध्रुव मरवाही में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर हैं जिनके द्वारा लगातार क्षेत्र में जनसंपर्क किया जा रहा है. इनका आसपास के क्षेत्रों में अच्छी खासी पकड़ हैं, क्योंकि यह अस्पताल में सेवाएं देने के साथ ही साथ किसी के बीमार पड़ने पर घर में जाकर भी तत्परता पूर्वक से सेवाएं देते हैं.

इसलिए हो रहा चुनाव
बता दें कि छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी मरवाही से विधायक थे. जोगी के निधन के बाद यहां उपचुनाव हो रहा है. अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित मरवाही विधानसभा में उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 9 अक्टूबर से प्रारंभ हो गई. वहीं 16 अक्टूबर तक नामांकन जमा किया जाएगा. नामांकन पत्रों की जांच 17 अक्टूबर तक होगा. नाम वापसी की अंतिम तारीख 19 अक्टूबर तय की गई है. मतदान की तारीख 3 नवंबर और मतगणना 10 नवंबर को होगा.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *