खरोरा में भगवा वस्रों मे प्रधानमंत्री मोदी का पुतला जलाने वाले कांग्रेसियों के खिलाफ भाजपाईयो का जोरदार प्रदर्शन

1
IMG-20201006-WA0024

खरोरा में भगवा वस्रों मे प्रधानमंत्री मोदी का पुतला जलाने वाले कांग्रेसियों के खिलाफ भाजपाईयो का जोरदार प्रदर्शन।

भुवन वर्मा बिलासपुर 6 अक्टूबर 2020

खरोरा । पिछले दिनो 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती पर खरोरा के पं दिनदयाल चौक मे कांग्रेस व्दारा कृषि बील एवं हाथरस मे हुए गैंग रैंप के विरोध मे आयोजन किया गया था। जिसमे धरसीवा विधायक अनिता शर्मा, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष देवव्रत नायक, युवा कांग्रेस महासचिव बब्लू भाटिया सहित बडी संख्या मे उपस्थित कांग्रेसियों व्दारा भगवा कपड़ों मे लपेटकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला जलाया गया था।

भगवा कपड़ों मे मोदी का पुतला जलाने पर विवाद -: भगवा कपड़ों से लपेटकर मोदी का पुतला जलाने वाले कांग्रेसियों का भाजपा सहित कई हिन्दू संगठनों व्दारा भारी विरोध किया जा रहा है। सोमवार को बडी संख्या मे भाजपा से जुडे लोग एकत्रित हुवे जिनके कांग्रेसियों के खिलाफ नारेबाज़ी कर रैली निकाली गई एवं पं दिनदयाल चौक मे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला जलाया गया।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहॉ की विधायक की उपस्थिति मे कांग्रेसियों व्दारा सनातन हिन्दू धर्म के प्रतीत चिन्ह भगवा कपड़े को पुतले मे लपेटकर उसपर लात-घूँसा बरसाना, जूता-चप्पलों से पिटना और आग लगाना ये भगवा का ही नही ये सनातन धर्म और समस्त धर्मप्रेमीयो का अपमान है।
वही विश्व हिन्दू परिषद के प्रदेश कोषाध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने कहॉ की अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी के जयंती के दिन कांग्रेस के लोगो व्दारा भगवा का एैसा अपमान ये बहुत ही दुखद है, अपने इस कृत्य के लिए कांग्रेसियों को हिन्दू समाज से माँफी माँगकर प्रायश्चित करना चाहिए। उपस्थित लोगो को वरिष्ट भाजपा नेता निलाम्बूज चंद्राकर, नपां के अध्यक्ष अनिल सोनी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर प्रमुखरूप से रमेश बघेल, रामरतन देवांगन, विजय कन्नौजे, नपां उपाध्यक्ष पन्ना देवांगन, दुलेश साहू, दुष्यंत साहू, बिज्जू गुप्ता, घनश्याम चंद्राकर, विकास ठाकुर, दिपक धनकर, परस नायक, छगन यादव, ऋषिराज कमल, पूर्णेन्द्र पाध्याय, आयुष वर्मा, सुबोध सेन, सुमीत सेन, आयुष सोनू वर्मा, संजय सेन, जयप्रकाश वर्मा, भुवनेश्वर सारथी, हेमन्त रौतिया, प्रवीण अग्रवाल, संतोष देवांगन, परमेश्वर मानिकपुरी, गजेन्द्र वर्मा, भूषण नायक, गजेन्द्र साहू, दादू वर्मा, टिंकू देवांगन, राजू वर्मा, अश्वनी देवांगन, विनय पाल, वेदप्रकाश बघेल, रोशन बघेल, तोषण बघेल, चुम्मन साहू, गजेन्द्र साहू, विष्णु साहू आदी प्रमुख लोगो सहित बडी संख्या मे खरोरा एवं आसपास के लोग उपस्थित थे जिनके व्दारा महामहिम राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर इस विषय पर जल्द कार्यवाही की माँग कि गई।


पुलिस की झुमाझपटी फिर भी फूंके पुतला
रैली निकालकर सीएम का पुतला जलाने पहुँचे भाजपाईयो पर पहले से ही घात लगाए बैठे पुलिसवालों से झुमाझपटी हुई, वही पुलिस को चकमा देते हुवे भाजपा की दुसरी टीम व्दारा तिगड्डा चौक के दुसरे छोर मे मुख्यमंत्री का पुतला फुंक दिया गया, इससे थोड़ी देर के लिए भगदड़ की स्थिति ज़रूर बनी, लेकिन भाजपायी पुतला जलाने मे सफल हुवे।
पुलिस की तैनाती पर भड़के भाजपा युवा विकास ठाकुर ने कहॉ की लोकतंत्र मे सभी को शांतिपूर्वक तरिके से विरोध प्रदर्शन का अधिकार है। एक तरफ पुलिस के संरक्षण मे मुट्ठीभर कांग्रेसी भगवा कपड़ों मे लपेटकर देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर आसीन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला फूँकते है, तो दूसरी तरफ यही पुलिस हमारे शांतिपुर्वक प्रदर्शन को रोकने के लिए पुरी ताक़त लगाती है।

About The Author

1 thought on “खरोरा में भगवा वस्रों मे प्रधानमंत्री मोदी का पुतला जलाने वाले कांग्रेसियों के खिलाफ भाजपाईयो का जोरदार प्रदर्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed