हाथरस प्रकरण पर पुरी शंकराचार्य जी का संदेश

0
IMG-20200930-WA0071

हाथरस प्रकरण पर पुरी शंकराचार्य जी का संदेश

भुवन वर्मा बिलासपुर 04 अक्टूबर 2020

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

जगन्नाथपुरी — ऋग्वेदीय पूर्वाम्नाय श्रीगोवर्धनमठ पुरीपीठाधीश्वर अनन्तश्री विभूषित श्रीमज्जगद्गुरू शंकराचार्य पूज्यपाद स्वामी श्रीनिश्चलानन्द सरस्वती जी महाराज ने हाथरस प्रकरण पर अपने संदेश में कहा है कि दण्डनीति की जागरूकता जहाँ आवश्यक है ; वहाँ उद्दण्डता के ताण्डव नृत्य के दमन की भावना से नीति तथा अध्यात्म समन्वित शिक्षा पद्धति एवं तदनुकूल परिवार , समाज, चलचित्रादि की संरचना भी अत्यन्त अपेक्षित है। ध्यान रहे ; अभिमत मृत्यु का वरण करके ही पतिङ्गे दीपशिखा के संसर्ग के लिये सतत समुद्यत रहते हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *