हाई पावर कमेटी ने नहीं माना आदिवासी अजीत जोगी व बेटा अमित बौखलाहट में खोई मर्यादा
अमित जोगी ने किरणमयी नायक को भेजा आपत्तिजनक मैसेज ! सीएम भूपेश बघेल और महाधिवक्ता सतीशचंद्र वर्मा पर की अमर्यादित टिप्पणी
भुवन वर्मा, विलासपुर 27 August 2019
रायपुर। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस पार्टी के अमित जोगी द्वारा सीएम भूपेश बघेल और महाधिवक्ता सतीशचंद्र वर्मा के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि अमित जोगी ने पूर्व महापौर किरणमयी नायक को आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए मैसेज भेजा है।
यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है, जहां कांग्रेसी नेता, पूर्व महापौर किरणमयी नायक अन्य कांग्रेसी नेताओं के साथ अमित जोगी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने पहुंची थी। किरणमयी नायक ने आरोप लगाया है कि अमित जोगी ने उन्हें व्हाट्सएप पर मुख्यमंत्री और महाधिवक्ता पर आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए मैसेज भेजा है।
इस मामले में सिविल लाइन थाना प्रभारी सुशांत बैनर्जी ने बताया कि- ‘आज मंगलवार शाम करीब 8 बजे किरणमयी नायक और अन्य कांग्रेसी नेताओं ने लिखित शिकायत की है। क़ानूनी आंकलन के बाद मामले में कार्यवाही की जाएगी।’