प्रधानमंत्री ने आज गांधी और शास्त्री को दी श्रदाँजलि
प्रधानमंत्री ने आज गांधी और शास्त्री को दी श्रदाँजलि
भुवन वर्मा बिलासपुर 02 अक्टूबर 2020
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
नई दिल्ली — आज महात्मा गांधी की 151वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजघाट पहुँचकर उनकी समाधि पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुये उनको नमन किया। उन्होंने देशवासियों को उनके सत्य और अहिंसा के पग पर चलने का दोबारा संकल्प लेने को कहा है।इसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुये लिखा, ‘हम गांधी जयंती के मौके पर प्यारे बापू को नमन करते हैं। उनके जीवन और महान विचारों से सीखने के लिये बहुत कुछ है। बापू के आदर्श समृद्ध और करुण भारत बनाने में हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजय घाट पहुंँचकर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी उनकी 116 वीं जयंती पर श्रद्धांजलि देते हुये उन्हें नमन किया।