अरपा टापो टापो शनिचरी रपटा डूबा
भुवन वर्मा 26 अगस्त 19। बिलासपुर एवं पेंड्रा क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश से अरपा नदी का जल बहुत तेजी से बढ़ने लगा है, जिसके चलते नदी में जल पाटो पाट बह रही है। वही पानी बढ़ने से शनिचरी रपटा भी डूबने की स्थिति में आ गया है। किसी भी वक्त पानी रपटा से ऊपर बहने लगेगा। नगर निगम प्रशासन लोगों को एलर्ट कर दिया है एव प्रशासन पेंड्रा के सम्पर्क में है और बारिश की स्थित में नजर रखे हुए है।