शुभा मिश्रा कनक को वर्ष 2020 का गुरु वशिष्ठ सम्मान
शुभा मिश्रा कनक को वर्ष 2020 का गुरु वशिष्ठ सम्मान
भुवन वर्मा रायपुर/ बिलासपुर 6 सितंबर 2020
रायपुर । संचालन के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम अंकित करने वाली रायपुर,छत्तीसगढ़ की शुभा मिश्रा कनक को नवीन कदम छत्तीसगढ़ द्वारा गत दिवस गुरु वशिष्ठ सम्मान 2020 प्रदान किया गया।शुभा मिश्रा शासकीय कन्या महाविद्यालय बेमेतरा,डीपीएस रायपुर,मैट्स यूनिवर्सिटी रायपुर जैसे संस्थानों में हिंदी शिक्षिका के रूप में अपनी सेवाएं दे चुकी है । वर्तमान में की टू सक्सेस नेट कोचिंग सेंटर में अपनी सेवाएं दे रही है। स्तंभ लेखन के साथ अनेक वर्षों से सामाजिक सेवा के क्षेत्र में सक्रियता से कार्य करते हुए तिरंगा वंदन मंच में भी अपनी अहम भूमिका निभाती है । इष्ट मित्र एवं शुभचिंतकों ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है।
About The Author




Découvrez les meilleurs casinos en ligne classés de 2025. Comparez les bonus, les sélections de jeux et la fiabilité des principales plateformes pour un jeu sécurisé et gratifiantactivités de casino