भारत सरकार ने पब्जी समेत 118 मोबाइल ऐप को किया बैन

0

भारत सरकार ने पब्जी समेत 118 मोबाइल ऐप को किया बैन

भुवन वर्मा बिलासपुर 3 सितंबर 2020

नई दिल्ली — सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार ने पब्जी और 118 अन्य मोबाइल के प्रयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है. मोदी सरकार ने पहले भी वीचैट, टिकटॉक समेत कई ऐप बैन कर दिए थे. सीमा पर तनाव के बाद सरकार ने सुरक्षा का हवाला देते हुए यह फैसला किया था. भारत ने 118 चीनी ऐप को बैन कर दिया है। भारत ने चीन को एक और बड़ा झटका दिया है। तीसरी बार है ये जब चीनी ऐप पर पाबंदी लगाई गई है। एलएसी पर चीनी कारस्पतानियों के बाद भारत ने पबजी समेत 118 चीनी ऐप पर पाबंदी लगाई गई। बैन किए गए चीनी ऐप को सुरक्षा के लिए खतरा बताया गया है। अभी तक सरकार 224 चीनी ऐप को बैन कर चुकी है।
भारत ने 29 जून को टिकटॉक समेत 58 ऐप को बैन कर दिया था। ऐप को बैन करने की वजह देश की सुरक्षा के लिए जरूरी बताया गया था। बैन किए गए ऐप्स में शेयर इट, UC ब्राउजर, वीचैट और कैम स्कैनर जैसे कई और ऐप भी शामिल थे। इसके बाद एक बार फिर से भारत सरकार ने पिछले महीने 47 अन्य ऐप्स को भी बैन किया। इन ऐप्स के बारे में कहा गया कि ये पहले बैन किए गए 59 ऐप्स के क्लोन के तौर पर काम कर रहे हैं और इनसे यूजर्स के डेटा की सेफ्टी पर बड़ा खतरा है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *