पिछड़ा वर्ग आरक्षण को लेकर ओबीसी समाज आक्रमक, केन्द्र सरकार के प्रति रोष : छत्तीसगढ़ सरकार को घेरने की तैयारी
पिछड़ा वर्ग आरक्षण को लेकर ओबीसी समाज आक्रमक, केन्द्र सरकार के प्रति रोष : छत्तीसगढ़ सरकार को घेरने की तैयारी

भुवन वर्मा बिलासपुर 28 अगस्त 2020
रायपुर । बिदेंष्वरी प्रसाद मण्डल की जयंती के बहाने देश भर के ओबीसी संगठन लामबंद हो रहे है इसी कड़ी में शिवाजी पार्क दुर्ग में एसटी ओबीसी एसटी एससी माइनारटीज एकता मंच के तत्वाधान में बी.पी.मण्डल की जयंती मनाई गई और ओबीसी समुदाय के साथ हो रहे सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक भेदभाव और प्रतिनिधित्व जैसे मुद्दों पर विभिन्न सामाजिक प्रतिनिधियों ने केन्द्र और राज्य सरकार के खिलाफ हल्ला बोला। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा 27: आरक्षरण देने की बात की गई थी।
इस संबंध में इस संदर्भ में पिछड़ा समाज पार्टी यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि समाज की मांग प्रतिनिधित्व को लेकर है और अगर राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार ओबीसी समुदाय को उपेक्षित करने का षड़यंत्र करेगी तो समाज के प्रतिनिधियों द्वारा एक महाअभियान छेड़ा जाएगा। क्योंकि द्वेष में बी.पी.मण्डल की अनुषंसा को लगातार नजर अंदाज किया गया है। तीन दशक बाद भी आरक्षित पदों पर भर्ती नहीं किया गया है। जबकि राजनितिक पार्टीयों ने ओबीसी समुदाय को वोट बैंक तक ही सीमित करके रखा है। गिरधर मढ़रिया के नेतृत्व में एवं नंद कुमार बघेल राष्ट्रीय अध्यक्ष मतदाता जागृति मंच के मुख्य आतिथ्य में आज जयंती को मंडल दिवस के रूप में मनाया गया और सर्वसम्मति से निम्नलिखित प्रस्ताव पारित किया:-

- बी.पी.मण्डल के समस्त सिफारिषों को यथावत् लागू किया जाए।
- राजनीति में भी जनसंख्या के अनुसार 52: सीटें लोकसभा एवं विधानसभा में आरक्षित किया जाए। जिस तरह अनुसूचित जाति, जनजाति को दिया जाता है।
- ओबीसी वर्ग का सन 1993 बैकलाॅंग पदों के लिए विषेष भर्ती के द्वारा सभी पदों अभियान चला कर भारती किया जाए।
- 2021 के सामान्य जनगणना में ओबीसी के लिए अलग से काॅंलम बनाते हुए जातिगत गणना जैसे महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए।
इसके अलावा अन्य वक्ताओं में अर्जुन हिरवानी प्रदेश अध्यक्ष साहू समाज रामकृष्ण जांगड़े जी राजेंद्र परगनिहा जी रघु साहू , सहित विभिन्न समुदाय के प्रतिनिधि शामिल रहें।
About The Author


Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino bonus.