मुख्यमंत्री निवास में मनाया गया तीजा पोरा त्यौहार

0

मुख्यमंत्री निवास में मनाया गया तीजा पोरा त्यौहार

भुवन वर्मा बिलासपुर 18 अगस्त 2020

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर — मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सिविल लाइंस स्थित रायपुर निवास में आज पारम्परिक रूप में हर्षोल्लास के साथ तीजा पोरा त्यौहार मनाया गया। मुख्यमंत्री बघेल ने अपनी धर्मपत्नी मुक्तेश्वरी बघेल के साथ कार्यक्रम में शामिल होकर भगवान शिव, नांदिया बैला और जाता-पोरा की पूजा अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। उन्होंने इस अवसर पर सभी माताओं और बहनों को त्यौहार की बधाई और शुभकामनायें भी दी। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, फूलोदेवी नेताम, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, संसदीय सचिव रश्मि आशीष सिंह और शकुंतला साहू, विधायक श्री मोहन मरकाम, अनिता योगेन्द्र शर्मा, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक, पूर्व सांसद करूणा शुक्ला सहित जनप्रतिनिधि , मातायें और बहनें उपस्थित थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *