पाँच आईपीएस अफसरों का तबादला आदेश जारी
भुवन वर्मा 7 बिलासपुर अगस्त 2020
रायपुर –सरकार ने छत्तीसगढ़ में दो पुलिस अधीक्षक समेत पाँच आईपीएस अधिकारियों का तबादला आदेश जारी कर दिया है। जिसके अनुसार मुंगेली और राजनांदगांव के एसपी को बदल दिया है। मुंगेली एसपी डी श्रवण को राजनांदगांव का नया एसपी बनाया गया है। वहीं अरविंद कुजूर अब मुंगेली के नये एसपी होंगे।
राजनांदगांव के एसपी जितेंद्र शुक्ला को कबीरधाम के 17वीं बटालियन का कमांडेंट बनाया गयाहै।सदानंद कुमार को ईओडब्ल्यू एसपी से नारायणपुर CAF का कमांडेंट बनाया गया है। वहीं जगदलपुर के एडिश्नल एसपी संजय महादेवा अब गौरेला पेंड्रा के नये एडिश्नल एसपी होंगे।
अरविंद तिवारी की रपट
Experience the thrill of real-time multiplayer online games Lucky cola