गो कोरोना का समय अब आने ही वाला है : ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन का बंदरों पर परीक्षण रहा सफल

133
images - 2020-07-31T152644.759

भुवन वर्मा बिलासपुर 31 जुलाई 2020

दिल्ली : दुनिया में कोरोना वायरस के बढ़के प्रकोप के बीच एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. ऑक्सफोर्ड ने कोरोना वायरस को लेकर बड़ी कामयाबी हासिल की है. ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन ने कोरोना वायरस के खात्मे को लेकर उम्मीद की किरण जगाई है. दरअसल, ऑक्सफोर्ड के वैक्सीन ने बंदरों पर परीक्षण कियी था, जो सफल रहा है. ऑक्सफोर्ड द्वारा बनाई गई कोरोना वायरस वैक्सीन लगाने के बाद बंदरों में प्रतिरोधी क्षमता पैदा हुई. इसके अलावा बंदरों में कोरोना वायरस का प्रभाव भी काफी कम हुआ. मेडिकल जर्नल नेचर में प्रकाशित एक रिसर्च में यह जानकारी दी गई. रिसर्च में बताया गया कि कोरोना संक्रमण के बाद फेफड़ों में सूजन आती है. इस दौरान उनमें एक प्रकार का द्रव्य भर जाता है.

ऑक्सफोर्ड ने इसी आधार पर परीक्षण शुरू किए थे. इसके प्रारंभिक नतीजे सफल रहे. ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन चैडॉक्स एनकॉव 19 चिंपैजी में मिलने वाले वायरस से बनाई गई है. दरअसल, इस वायरस से सर्दी-जुकाम होता है. परीक्षण में छह बंदरों को कोरोना के संक्रमण की जद में लाया गया. इसके 28 दिन पहले यह वैक्सीन बंदरों को दी गई थी. बंदरों को जब कोरोना संक्रमण की जद में लाया गया तो इस वैक्सीन ने फेफड़ों को नुकसान पहुंचाने से बचाया. इसके अलावा कोरोना वायरस की मात्रा को कम भी किया. इसके बाद बंदरों को बूस्टर डोज भी दिया गया, जिससे प्रतिरोधी क्षमता और बढ़ी. शोधकर्ताओं ने बताया कि टीका भले ही संक्रमण को न रोक पाए, लेकिन यह बीमारी को जानलेवा नहीं बनने देगा.

बता दें कि दुनियाभर में पिछले 24 घंटों में 2 लाख 77 हजार 972 मामले दर्ज किए गए. अब तक दुनियाभर में कुल 17,454,129 लोगों कोरोना वायरस पॉजिटिव हो चुके हैं. इसके अलावा 6,75,764  लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में अब तक कुल मामले 16,39,350 सामने आ चुके हैं. यहां पिछले 48 घंटों में 1 लाख से अधिक मामले दर्ज किये गए हैं. देश में अब मरने वालों की कुल संख्या अब 35,786 हो गई है.

About The Author

133 thoughts on “गो कोरोना का समय अब आने ही वाला है : ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन का बंदरों पर परीक्षण रहा सफल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *