मजबूरियां इंसान को मजबूर कर देती है :सत्य घटना पर आधारित मजबूरियां 2 ,लघु फिल्म जरूर देखें लिंक संलग्न

0

भुवन वर्मा बिलासपुर 30 जुलाई 2020

बिलासपुर । आम जिंदगी में हर इंसान की बहुत-सी ऐसी मजबूरियां होती हैं, जिसे वही समझ सकता है, जो इस दौर से गुजर रहा है या गुजर चुका है। कुछ ऐसी ही मजबूरियों को लेकर शार्ट फिल्म मजबूरियां के बाद अब आर्यन फिल्म की मजबूरियां-2 आज यानी 30 जुलाई, 2020 को यू-ट्यूब पर रिलीज हुई। हमारा मानना है कि ये शार्ट फिल्म दर्शकों को जरूर पसंद आएगी, क्योंकि ये फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है। इस फिल्म को अंत तक जब आप देखेंगे तो पाएंगे वाकई आम जिंदगी में कितनी और कैसी मजबूरियां होती हैं…

फिलहाल, आपको बता दें कि मजबूरिया-2 की कहानी बिलासपुर की रहने वाली सीमा वर्मा ने लिखी है और इस शार्ट मूवी की शूटिंग भी बिलासपुर के आसपास हुई है। वहीं इसमें शशिराज योगेश साहू, सीमा वर्मा, शुभी महंत, उर्मिला महंत, आशीष जायसवाल, विवेक टंडन, आलेख महंतो, हेमंत राव ने अभिनय की है। इसके डॉयरेक्टर आर्यन तिवारी एंड आनंद तम्बे और प्रोड्यूसर रामानंद तिवारी हैं। तो देखना ना भूलिए….मजबूरियां-2
https://youtu.be/5Qpc3hIF1qY
यहां देखे मजबूरियां2

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed