पढ़ाई तुंहर द्वारः निकाय क्षेत्रों में वार्डों और मोहल्लों में बैठकों पर रोक: कोविड-19 के तहत लॉक डाउन का पालन करने खंड शिक्षा अधिकारियों को जिला शिक्षा अधिकारी का निर्देश

4

भुवन वर्मा बिलासपुर 28 जुलाई 2020


बलोदा बाजार- पढ़ाई तुंहर द्वार के लिए चलाए जा रहे वार्डो और मोहल्लों में पालकों की बैठक फिलहाल लॉकडाउन वाली निकाय क्षेत्रों में लागू नहीं की जाएगी। यह काम ग्रामीण क्षेत्र की स्कूलों मे प्रभावी होगा। जिला शिक्षा अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि निकाय क्षेत्र के वार्डों मोहल्लों में पालकों की मीटिंग निकाय क्षेत्रों मैं नहीं की जानी है। इस आदेश का परिपालन किए जाने के निर्देश सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को दिए जा रहे हैं।

जिले में बढ़ते कोरोनावायरस के मामलों को देखते हुए सभी निकाय क्षेत्रों में 31 अगस्त से 6 अगस्त तक लॉकडाउन लागू करने के आदेश जारी किए जा चुके हैं। इस दौरान इस अवधि में सभी कार्यालय बंद रखने और सामाजिक सहित सभी प्रकार की गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है। लेकिन जिले के कुछ निकायों से खबर आ रही है कि पढ़ाई तुंहर द्वार योजना को लेकर स्कूलों को वार्डों और मोहल्लों में पालको की बैठक आयोजित करवाने के लिए कहा जा रहा है। ऐसे में संक्रमण फैलने की आशंका के बीच कुछ स्कूल इस बैठक से इनकार करने लगी है तो कुछ ने सुरक्षा की मांग उठाई है। इसे लेकर आदेश जारी करने वाले की तरफ से स्पष्ट जवाब नहीं मिल पा रहा है जिससे ऊहापोह की स्थिति बनने लगी है।

इसलिए भी दुविधा की स्थिति
वार्डों और मोहल्लों में पालकों की बैठक बुलाने और उन्हें बच्चों को अध्ययन में रुचि बढ़ाने के लिए चलाई जा रही योजना है तो अच्छी लेकिन निकाय क्षेत्र की स्कूलों के बच्चों का स्कूल अन्य वार्डों में भी है।ऐसे में वार्डों और मोहल्लों में ना केवल बैठकों की संख्या बढ़ेगी बल्कि मानक से ज्यादा भीड़ भी हो सकती है। दूसरी दिक्कत यह है कि कई निकाय क्षेत्र में कंटेंटमेंट एरिया भी है ऐसे में इस आदेश का परिपालन खतरे में डाल सकता है।

स्कूलों का विरोध
निकाय क्षेत्र में लॉक डाउन की अवधि में समस्त व्यापारिक, शासकीय, अर्ध शासकीय और शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक लगी हुई है। इसके बावजूद वार्डों और मोहल्लों में इस तरह की बैठकों के दौरान होने वाली पुलिस और प्रशासनिक कार्रवाई के डर को देखते हुए स्कूलों ने विरोध करना चालू कर दिया है क्योंकि बैठकों के दौरान ऐसी कार्रवाई के लिए कोई सुरक्षा नहीं दिए जाने की भी जानकारियां सामने आ रही है। इसके अलावा भीड़ में कोविड-19 के नियमों का पालन भी चुनौती ही है।
वर्जन
निकाय क्षेत्र में लॉक डाउन की अवधि के दौरान ऐसा कोई काम नहीं किया जाना है जो कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करता हो। खंड शिक्षा अधिकारियों को आदेश दिए जा रहे हैं कि यह काम केवल ग्रामीण क्षेत्रों में ही किया जाए।
-आर के वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी बलोदा बाजार

About The Author

4 thoughts on “पढ़ाई तुंहर द्वारः निकाय क्षेत्रों में वार्डों और मोहल्लों में बैठकों पर रोक: कोविड-19 के तहत लॉक डाउन का पालन करने खंड शिक्षा अधिकारियों को जिला शिक्षा अधिकारी का निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *