क्या मंगला समेत दीनदयाल कॉलोनी को लॉकडाउन से पूरी छूट दे रखी है पुलिस और प्रशासन ने..?
हमर-देस+हमर-प्रदेस
भुवन वर्मा बिलासपुर 24 जुलाई 2020
आमतौर पर अधिकांश दुकानें रहती है खुली और धड़ल्ले से होता है व्यापार
जगह जगह लोगों की लगी रहती है भीड़ बिना मास्क के सड़क पर बैठकबाजी करते दिखते हैं,युवा और महिलाएं
*(शशि कोन्हेर द्वारा)*
बिलासपुर। एक ओर जहां, पूरे बिलासपुर में आम जनता,पुलिस और जिला प्रशासन के मिले-जुले प्रयास से लॉक डाउन का पहला और दूसरा दिन पूरी तरह सफल ही रहा। दोपहर 12 बजे के बाद से बिलासपुर नगर निगम सीमा क्षेत्र की सभी सड़कों पर पसरा सन्नाटा पूरी रात.. और अगली सुबह तक, जस का तस ही बना रहता है। लेकिन बिलासपुर नगर निगम का ही एक इलाका मंगला और उससे लगा दीनदयाल कॉलोनी का क्षेत्र लाक डाउन से पूरी तरह अछूता दिख रहा है। दीनदयाल कॉलोनी और उसके आसपास झुंड के झुंड यूवकों महिलाओं और युवतियों के समूह जगह-जगह बैठकबाजी या कहें अड्डे बाजी करते दिख रहे हैं। वहीं इस कॉलोनी के इर्द-गिर्द और मंगला की अधिकांश दुकानें सुबह से देर रात तक खुली रहती है। और उसमें धड़ल्ले से खरीदी बिक्री भी जारी रहती है। किसी के चेहरे पर मास्क दिखाई नहीं देता। पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए। और बिलासपुर नगर निगम क्षेत्र में शामिल हो चुके मंगला व दीनदयाल कॉलोनी क्षेत्र में भी लॉक डाउन के नियमों को पूरी सख्ती के साथ लागू करने की ठोस पहल करनी चाहिए। अन्यथा इस क्षेत्र में भी आम जनता तथा व्यवसायियों की लापरवाही के चलते कभी भी कोरोनावायरस के संक्रमण का ब्लास्ट हो सकता है।