छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ रही कोरोनावायरस के संक्रमण की रफ्तार ; आज 1 दिन में प्रदेश में मिले 426 मरीज : प्रदेश में कोरोना के सारे रिकार्ड टूटे….

7

भुवन वर्मा बिलासपुर 24 जुलाई 2020

राजधानी में 244 मरीज मिलने से हड़बड़ाया सरकारी तंत्र एक ही दिन में आंकड़ा पहुंचा 400 के पार

बिलासपुर में केवल दो नए संक्रमित मरीजों के मिलने की खबर

(शशि कोन्हेर द्वारा)

रायपुर 24 जुलाई। छत्तीसगढ़ में आज कोरोना पॉजेटिव मरीजों ने 400 का आंकड़ा भी पार कर लिया। प्रदेश में आज 426 कोरोना पॉजेटिव मरीज मिले हैं। ये एक ही दिन में छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना पॉजेटिव मरीजों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले कल 371 मरीज मिले थे, जो प्रदेश में 24 घंटे में सर्वाधिक आंकड़ा था, आज 426 मरीज ने पिछले सारे आंकड़े तोड़ दिये। प्रदेश में अब कुल मरीजों का आंकड़ा 6819 पहुंच गया है, वहीं प्रदेश में एक्टिव केस 2216 हो गये हैं। आज एक ही दिन में प्रदेश की राजधानी रायपुर में 244 कोरोना मरीज मिले हैं, इससे पहले कल मरीज 211 मिले थे।

आज शाम तक रायपुर में मरीजों का आंकड़ा स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 164 दिया गया था, जिसमें देर रात होते-होते 88 और जुड़ गये। वहीं बेमेतरा से 7 और दुर्ग से 1 नये मरीज मिले हैं। वहीं अब राजनांदगांव में 28, दुर्ग में 20, बस्तर में 18, कांकेर में 15, कोंडागांव व कोरबा में 14-14, बलरामपुर में 11, रायगढ़ में 10, बीजापुर व सरगुजा में 9-9, सूरजपुर में 8, जांजगीर में 06, बालोद, बलौदाबाजार, बिलासपुर, दंतेवाड़ा 2-2, महासमुंद व गरियाबंद 1-1 मरीज मिले हैं।आज रायपुर के आंबंडेकर अस्पताल में भर्ती 30 वर्षीय बलौदाबाजार की महिला की मौत हुई है। वहीं रायपुर के 33 वर्षीय एक पुरूष की भी आज मौत हुई है। छत्तीसगढ़ में आज कुल 180 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है।

About The Author

7 thoughts on “छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ रही कोरोनावायरस के संक्रमण की रफ्तार ; आज 1 दिन में प्रदेश में मिले 426 मरीज : प्रदेश में कोरोना के सारे रिकार्ड टूटे….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *