केंद्रीय जेल में कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए आज देर शाम तक 40 बंदियों को आज पैरोल पर छोड़ा जाएगा

4

हमर-देस+हमर-प्रदेस

भुवन वर्मा बिलासपुर 23 जुलाई 2020

सभी बंदियों को 31 अगस्त तक के लिए दिया गया पेरोल

कोरोना संकट को देखते हुए पैरोल अवधि में आगे भी बढ़ोतरी संभव इसके पहले 250 बंदियों को पैरोल पर छोड़ा जा चुका है

केंद्रीय जेल में 1640 बंदियों की क्षमता जबकि इस समय वहां बंद हैं 2600 कैदी ऐसे में जेल के भीतर कैसे संभव होगी सोशल डिस्टेंसिंग

जेल प्रशासन के लिए जेल में भीतर कैदियों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग कायम करना असंभव हुआ

*(आशीष मौर्य के साथ शशि कोन्हेर द्वारा)*

बिलासपुर। प्रथम केंद्रीय जेल से आज देर शाम तक 40 और बंदियों को पैरोल पर छोड़ा जाएगा। इन सभी बंदियों को 31 अगस्त तक के लिए पेरोल पर छुट्टी दी गई है।यदि कोरोना संक्रमण का संकट इसी तरह बरकरार रहा तो इन के पैरोल की अवधि 31 अगस्त के आगे भी बढ़ाई जा सकती है। इसी तरह कोरोनावायरस के चलते ही केंद्रीय जेल प्रशासन द्वारा पूर्व में भी 250 बंधुओं को पैरोल में छोड़ा जा चुका है।

जेल में कैदियों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग संभव न होने से संक्रमण का खतरा..

बिलासपुर केंद्रीय जेल में क्षमता से अधिक बंदियों के बंद होने के कारण यहां रह रहे कैदियों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग असंभव सी हो रही है। जेल प्रशासन के लिए यह बात बहुत बड़ी सिरदर्द साबित हो रही है कि जेल के भीतर किस तरह सोशल डिस्टेंसिंग को कायम किया जाए. हाल ही में एक कैदी और उससे प्रहरियों के संक्रमित होने से जेल प्रशासन आशंकित और भयभीत है।

About The Author

4 thoughts on “केंद्रीय जेल में कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए आज देर शाम तक 40 बंदियों को आज पैरोल पर छोड़ा जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *