बिलासपुर में भी 21 या 22 जुलाई से लागू हो सकता है लॉकडाउन…?

5

हमर-देस+हमर-प्रदेस

बिलासपुर शहर समेत पूरे जिले की नजरें कलेक्टर की ओर..!

(शशि कोन्हेर द्वारा)

बिलासपुर। क्या देश की राजधानी रायपुर की तरफ बिलासपुर में भी सख्त लॉकडाउन लागू होगा..? इसका जवाब अगर हां में है तो वह कब से होगा…? कब तक चलेगा..? और उसका स्वरूप कैसा होगा..? ये कुछ ऐसे सवाल हैं जो बिलासपुर की आम जनता से लेकर समस्त व्यापारियों और अधिकारियों तथा कर्मचारियों के भी दिलो-दिमाग में घुमड़ रहे हैं..?और इनका जवाब यह भी कोई दे सकते हैं तो वह है बिलासपुर के जिला कलेक्टर श्री सारांश मित्तर..! इस बाबत काबिले गौर है कि प्रदेश की राजधानी रायपुर में शनिवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक के बाद सभी जिलों के कलेक्टरों को इस बात का पूरा अधिकार दे दिया गया है कि वे अपने अपने जिले में आवश्यकता अनुसार कंप्लीट लॉक डाउन की घोषणा कर सकते हैं। कल जब राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस बाबत निर्णय लिया जा रहा था। उसी दिन बिलासपुर में 1 दिन में 64 नए पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई। वैसे भी बिलासपुर में जिस तरह से पॉजिटिव मरीजों और कंटेनमेंट जोन की संख्या में दिनों-दिन इजाफा होता जा रहा है. उससे बिलासपुर के निवासियों को यह लग रहा है कि अगर बिलासपुर में जल्द ही कंप्लीट लॉकडाउन नहीं लगा.. तो यहां हालात और भी कठिन हो सकते हैं। जानकारी मिली है कि इस बारे में कलेक्टर बिलासपुर कल से स्वास्थ्य अधिकारियों और प्रशासन व पुलिस के जमीनी अधिकारियों से लगातार संपर्क कर पूरे हालात की जानकारी ले रहे हैं। भरोसेमंद सूत्रों से यह जानकारी मिल रही है कि बिलासपुर में 22 जुलाई की सुबह से ही कंप्लीट लॉकडाउन लागू हो सकता है। कहा जा रहा है कि आज रात तक या कभी भी इस बारे में बिलासपुर कलेक्टर श्री सारांश मित्तर द्वारा लॉकडाउन की गाइडलाइंस और दिशा निर्देश जारी किए जा सकते हैं। वैसे भी जब से शनिवार की कैबिनेट ने यह साफ कर दिया है कि लॉकडाउन की घोषणा और उसके स्वरूप की जिम्मेदारी जिला कलेक्टर की होगी। उसके बाद से लगातार सभी अधिकारियों तथा बिलासपुर की आम जनता की नजर इस बात पर टिकी हुई है कि बिलासपुर के कलेक्टर श्री सारांश मित्तर इस बाबत क्या निर्णय लेते हैं..?


अभी कुछ देर पहले ही जिला प्रशासन से जुड़े एक अधिकारी से चर्चा के दौरान जब हमने उनसे पूछा कि क्या बिलासपुर में लॉकडाउन परसों से शुरू हो रहा है। तो उन्होंने दो टूक कहा परसों से नहीं नरसों से.. और छत्तीसगढ़ में रहने वाले सभी लोगों को यह पता है कि परसों किसको बोलते हैं….और नरसों किसे कहा जाता है…

जानकारी मिल रही है कि बिलासपुर में अपनी तैनाती के बाद से विकास कार्यों के साथ ही कोरोनावायरस के संक्रमण से पूरे जिले को बचाने के लिए बहुत गंभीरता से ठोस पहलकदमी करने वाले बिलासपुर कलेक्टर इस जिले और शहर में संभावित lock-down को लेकर अपने मातहतों के साथ ठोस और प्रभावी होमवर्क कर रहे हैं। उसके पूरा होते ही शहर और जिले के लोगों को यह जानकारी हो जाएगी कि बिलासपुर में लॉकडाउन होगा या नहीं। और होगा तो कब से तथा उसका स्वरूप कितना सख्त और कितना नरम होगा…?

About The Author

5 thoughts on “बिलासपुर में भी 21 या 22 जुलाई से लागू हो सकता है लॉकडाउन…?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *