गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर में नहीं होगी प्रवेश परीक्षा

5

भुवन वर्मा बिलासपुर 16 जुलाई 2020

प्रवेश परीक्षा 12वीं के प्राप्त अंकों के अनुसार होगी भर्ती

गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी की विद्यापरिषद की स्थायी समिति की बैठक बुधवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो. अंजिला गुप्ता ने की। बैठक में प्रवेश और विभिन्न परीक्षाओं संबंधी कई निर्णय लिए गए। बैठक में मुख्य रूप से एटीकेटी परीक्षा, अंतिम वर्ष की परीक्षा, विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (वेट) और विश्वविद्यालय शोध प्रवेश (व्रेट) के संबंध में चर्चा हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की प्रवेश प्रक्रिया यूनिवर्सिटी जुलाई के अंतिम सप्ताह से शुरू कर देगी। यूनिवर्सिटी खुलने के बाद से पहली बार कोरोना के कारण इस बार 12वीं के नंबर के आधार पर छात्रों का एडमिशन होगा। विद्या परिषद की स्थाई समिति में निर्णय लिया गया कि प्रवेश की पूरी प्रक्रिया 30 अगस्त तक पूर्ण कर ली जाएगी। ताकि नया सत्र 1 सितंबर शुरू हो सके। इसके अलावा बैठक में निर्णय लिया गया कि एटीकेटी व अंतिम वर्ष के छात्रों की ऑनलाइन परीक्षा होगी। जिसकी प्रक्रिया बहुत ज्यादा सरल व सहज रखी जाएगी। जिससे छात्रों को कोई असुविधा ना हो। वहीं अंतिम वर्ष की परीक्षाएं 30 सितंबर तक खत्म करने का निर्णय यूनिवर्सिटी ने लिया। विश्वविद्यालय शोध प्रवेश (व्रेट) के छात्रों के लिए विभागीय शोध समिति (डीआरसी) की बैठक का आयोजन ऑनलाइन किया जाएगा। अधिक जानकारी के छात्रों को यूनिवर्सिटी की वेबसाइट का निरीक्षण करना होगा।
3 हजार सीटों के लिए आए है 20,717 आवेदन
सीयू में 24 विभागों के 56 पाठ्यक्रमों में लगभग तीन हजार सीटें हैं। इनमें प्रवेश के लिए कुल 22 हजार 947 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इनमें से 20,717 आवेदन सही पाए गए हैं। 2 हजार 230 छात्रों के फार्म में गड़बड़ी मिली है। वहीं 20 हजार 717 छात्रों का प्रवेश मेरिट के आधार पर होगा। वहीं पिछले वर्ष 18 हजार छात्र प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे। इस सत्र में पिछले वर्ष की अपेक्षा लगभग ढाई हजार आवेदन ज्यादा आए हैं।

आईयूएमएस नहीं कर रहा काम : अभाविप ने कुलपति के नाम पत्र लिखकर कहा है कि सीयू में एटीकेटी व अंतिम वर्ष के छात्रों का परीक्षा फार्म भरवाया जा रहा है, पर रिजल्ट जारी नहीं से छात्रों को पता ही नहीं है कि एटीकेटी किस विषय में हैं। वहीं जो छात्र फार्म भर रहे हैं, उन्हें आईयूएमएस काम नहीं करने के कारण परेशानी हो रही है। अभाविप ने विलंब शुल्क माफ करने की मांग की है।

About The Author

5 thoughts on “गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर में नहीं होगी प्रवेश परीक्षा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *