अश्विन ने इंडियन प्रीमियर लीग को कहा अलविदा

1
metrovaartha-en_2024-12-18_94o7kwiz_ashwin-bye

Ravichandran Ashwin Retires from IPL: इंटरनेशलन क्रिकेट से संन्यास के बादरविचंद्रन अश्विन ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)को भी अलविदा कह दिया है। उन्होंने संन्यास की घोषणा के बाद अपने 16 साल के शानदार सफर पर विराम दिया है। आईपीएल में अश्विन ने अपने सफर की शुरूआत चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)के साथ की थी, वहीं इस अपने सफर को समाप्त भी उसी टीम के साथ किया। हालांकि, अश्विन ने क्रिकेट से पूरी तरह संन्यास नहीं लिया है। उन्होंने कहा कि वह दुनियाभर की टी20लीग्स में खेलना जारी रखेंगे, जिससे वह नए अवसरों की तलाश में रहेंगे।

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को साझा करते हुए अश्विन ने संन्यास का ऐलान किया हैं। उन्होंने लिखा कि आज मेरे लिए खास दिन है और इसलिए एक नई शुरुआत भी, कहते हैं हर अंत एक नई शुरुआत लाता है, मेरा IPL करियर अब खत्म हो रहा है, लेकिन अब मैं दुनिया की अलग-अलग लीग्स में क्रिकेट का नया सफर शुरू कर रहा हूं। अश्विन ने कहा कि मैं सभी फ्रेंचाइजियों का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने मुझे यादगार मोमेंट और रिलेशन दिए। सबसे ज़्यादा धन्यवाद IPL और BCCI को, जिन्होंने अब तक मुझे इतना कुछ दिया। आगे आने वाले वक्त को इंजॉय करने का इंतजार है।

About The Author

1 thought on “अश्विन ने इंडियन प्रीमियर लीग को कहा अलविदा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *