एशिया कप 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम घोषित
मुंबई: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर और टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। बीसीसीआई के मुंबई स्थित हेडक्वार्टर में सूर्यकुमार यादव और अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन प्लेयर्स के नाम बताए, जो एशिया कप में भारतीय टीम को विजेता बनाने के लिए मैदान पर उतरेंगे। भारत की मेजबानी में 9 सितंबर से यूएई में शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट के लिए टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद पहली बार जसप्रीत बुमराह की वापसी हो रही है, जबकि श्रेयस अय्यर जैसे बड़े नाम को जगह नहीं मिली है।
एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम
- सूर्यकुमार यादव (कप्तान)
- शुभमन गिल (उपकप्तान)
- अभिषेक शर्मा
- तिलक वर्मा
- हार्दिक पंड्या
- शिवम दुबे
- अक्षर पटेल
- जितेश शर्मा (विकेटकीपर)
- जसप्रीत बुमराह
- अर्शदीप सिंह
- वरुण चक्रवर्ती
- कुलदीप यादव
- संजू सैमसन (विकेटकीपर)
- हर्षित राणा
- रिंकू सिंह
About The Author

