रोपाई चालू, प्रति एकड़ मजदूरी में 500 रुपए की तेजी : डीजल महंगा होने से रोटावेटर का किराया भी बढ़ा

1275

भुवन वर्मा बिलासपुर 9 जुलाई 2020


भाटापारा- रोपा पद्धति से धान की फसल लेने वाले किसानों को इस बार प्रति एकड़ रोपाई पर 500 रुपए ज्यादा देने पड़ रहे हैं तो मताई के लिए ट्रैक्टर के उपयोग पर प्रति घंटा रुपए 100 रुपए का अतिरिक्त भुगतान करना पड़ रहा है। परंपरागत तैयारी करने वाले हल बैल के किराया में ₹50 की तेजी आ चुकी है। यह शुरुआत का दौर है। जैसे ही पौधों के तैयार होने का क्रम बढ़ता जाएगा वैसे-वैसे यह दरें और बढ़ने की प्रबल आशंका है।
धान बीज की कीमतें भले ही ना बढ़ी हो। रासायनिक उर्वरक की कीमतों में कमी आ चुकी हो लेकिन खेती के काम के लिए जरूरी मानव श्रम इस खरीफ सत्र में अच्छी खासी रकम खर्च करने के बाद ही उपलब्ध होगा। परंपरागत हल बैल की जगह ट्रैक्टर, रोटावेटर सहायता से रोपाई के लिए खेत तैयार करने पर भी किसानों को ज्यादा रकम खर्च करनी पड़ रही है। इस में आने वाले दिनों में तेजी की पूरी संभावना है क्योंकि रोपाई का यह शुरुआती दौर है। दिनों के बढ़ने के बाद यह काम और ज्यादा विस्तार लेगा जिसके बाद इन सभी संसाधनों की उपलब्धता सीमित होती जाएगी। लिहाजा इस बार रोपा पद्धति से धान की फसल लेने वाले किसानों को प्रति एकड़ अच्छी खासी रकम खर्च करनी पड़ेगी।


इस सत्र में इस दर पर काम
चालू खरीफ सत्र में खेती के काम को सबसे ज्यादा प्रभावित डीजल की कीमतों ने किया है। इसकी वजह से कृषि उपकरणों में सबसे सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण ट्रैक्टर से किया जाने वाला काम महंगा हो चुका है। पहली मार प्री -मानसून बारिश के बाद कल्टीवेशन चार्ज के रूप में पड़ी। इसमें 50 से 100 रुपए की तेजी आई। अब रोपाई के लिए खेत तैयार करने ट्रैक्टर या रोटावेटर उपयोग करने पर 800 रुपए प्रति घंटा की दर पर भुगतान करना पड़ रहा है। बीते बरस यही काम 700 रुपए प्रति घंटे की दर पर किया गया था। रोपाई के लिए मजदूरी दर बढ़ने के बाद प्रति एकड़ 3500 रुपए लिए जा रहे हैं। यह काम बीते सत्र में 3000 रुपए प्रति एकड़ पर किया गया था। हल बैल का उपयोग बंद नहीं हुआ है लेकिन कम जरूर हुआ है इसके बाद भी इस के किराए में 50 रुपए की तेजी आ चुकी है। बीते बरस इसके लिए 250 रुपए का भुगतान किया गया था लेकिन इस बार इसे किराए पर लेने के लिए 300 रुपए देने पड़ रहे हैं।

काम बढ़ने पर और बढ़ेंगी दरें
रोपाई के लिए हो रहे काम फिलहाल शुरुआत के दौर में हैं। जैसे-जैसे संख्या बढ़ेगी रोपाई का काम बढ़ेगा वैसे-वैसे इन सभी काम की दरो का बढ़ना निश्चित माना जा रहा है क्योंकि संसाधन की मात्रा काम बढ़ने के साथ-साथ कम होती जाएगी। समय हाथ से निकल ना पाए इसके लिए किसानों को इसी काम के लिए प्रति एकड़ भुगतान में 400 सौ रुपए और चुकाने के संकेत मिल रहे हैं।

बेहतर उत्पादन के लिए रखें ध्यान
धान की रोपाई की स्थिति पर नजर रख रहे कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि धान के पौधों की उम्र इस समय 21 से 25 दिन के आसपास है इसलिए यह उम्र उनके रोपण के लिए उपयुक्त है। रोपाई के लिए दो पौधों के बीच की दूरी में मानक का ध्यान रखते हुए 10 से 15 सेंटीमीटर का अंतर जरूर रखें। पौधों की संख्या दो से तीन का होना मानक को पूरा करता है। शीघ्र, मध्यम और देर से तैयार होने वाली किस्मों में यह संख्या अनुपात में कम या ज्यादा की जा सकती है।

रोपाई के लिए पौधों की उम्र बिल्कुल सही है। दो पौधों के रोपण के बीच जरूरी मानक के अनुसार अंतर का ध्यान रखने पर बेहतर उत्पादन की संभावना को बल मिलता है। इसी तरह पौधों की संख्या दो से तीन का होना सही माना गया है।

  • डॉ एके सरावगी, प्रोफेसर एंड हेड, जेनेटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिंग सेंटर इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर

About The Author

1,275 thoughts on “रोपाई चालू, प्रति एकड़ मजदूरी में 500 रुपए की तेजी : डीजल महंगा होने से रोटावेटर का किराया भी बढ़ा

  1. However, North Texas is even better on the defensive end, allowing just 55.7 points per game. That is the No. 1 mark in all of college basketball. The Mean Green has allowed 54, 55 and 59 points in their three NIT games. North Texas held Oklahoma State to 17 first-half points in the quarterfinal game and the 59 points were almost 10 points below its season average. There’s no point in wasting time here, the Boilermakers start and stop with Zach Edey, the 7’4 junior who will likely win Naismith player of the year. Given Edey’s size, the Boilermakers are a tough matchup for nearly anyone in the big dance. Their makeup could present value in March Madness odds. FAU is the story of the tournament, having won as the lower seed in three of its four wins — that includes a 7-point over No. 4 Tennessee and a 3-point win against No. 3 Kansas State last time out. Not surprisingly, their Final Four odds have been on the upswing since the tournament began.
    http://winbestonlinesportsbettingapp.bloggersdelight.dk/2023/09/28/secret-correct-score-today/
    BETWINNER is well aware of the fact that a good range of games and bookmaker offers is not the only indicator of a good online casino – quality customer support service is also a crucial factor, and BETWINNER delivers it. What is the maximum withdrawal limit at BetWinner?As of writing this BetWinner esports betting review, there is no maximum withdrawal limit at BetWinner in place. So, this caps off our Betwinner cricket review. Although relatively new to the market, this site has turned out to be a force to reckon with, offering a comprehensive sportsbook, competitive odds, an excellent in-play betting portal, and various convenient India-specific payment methods. With a little work on the customer support, we can see Betwinner becoming a top-bracket cricket betting site in the not-too-distant future.

  2. Marketing agencies should be dedicating at least part of their clients’ marketing strategies towards social media management – or expanding their efforts. If you’re trying to upsell clients on more social media services, or onboarding new clients altogether, you’ll need to consider the industry standards in 2022 and how much your agency should charge for social media. Social media marketing activities are part of digital marketing companies to increase brand awareness and visibility on digital platforms. American Express, Mint, Slack, Airbnb are some of the brands that are killing with their social media marketing strategies across the globe. Quality social media marketing agencies will produce good results, but vetting is essential. Many agencies claim to know their stuff but won’t follow-through on delivering ROI.
    https://www.bloggang.com/viewdiary.php?id=porscherta&month=04-2013&date=08&group=5&gblog=25
    To fill up the queue of your social media scheduler, here are seven ideas for holiday social media posts that are sure to be a hit. These three brands broke through in social media because they used cultural branding—a strategy that works differently from the conventional branded-content model. Each engaged a cultural discourse about gender and sexuality in wide circulation in social media—a crowdculture—which espoused a distinctive ideology. Each acted as a proselytizer, promoting this ideology to a mass audience. Such opportunities come into view only if we use the prism of cultural branding—doing research to identify ideologies that are relevant to the category and gaining traction in crowdcultures. Companies that rely on traditional segmentation models and trend reports will always have trouble identifying those opportunities.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *