गनियारी में वृहद वृक्षारोपण अभियान:शामिल हुए जनप्रतिनिधि सहित ग्रामवासी

बिलासपुर।ग्राम पंचायत गनियारी मे कलेक्टर बिलासपुर संजय अग्रवाल द्वारा बिलासपुर जिले में पर्यावरण संरक्षण और जल संवर्धन के लिए 05 जुलाई से महाअभियान का शुरूआत किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य जिले को हरा भरा पर्यावरण के प्रति संवेदनशील और जल को संरक्षित करने की दिशा में अग्रसर करना है।
शासन के सभी विभाग के समन्वय, स्थानीय समुदाय के सहयोग एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को महाअभियान में जोड़कर इस कार्य को विशेष रूप से किया जा रहा है।
इसी कड़ी व निर्देशानुसार ग्राम गनियारी के सचिव हरप्रसाद भास्कर,रोजगार सहायक विनोद कैवर्त,जनपद सदस्य प्रतिनिधि बलराम श्रीवास ,सरपंच नागेश्वर वर्मा (नागेश) उपसरपंच नवीन गुप्ता के नेतृत्व मे उपस्थित पंचगण योगेश देवांगन, बबला तिवारी, योगेश सूर्यवंशी, उमेंद यादव (पंच प्रतिनिधि), दुर्गा सूर्यवंशी (पंच प्रतिनिधि), अभिमन्यु वर्मा (पंच प्रतिनिधि) के द्वारा पंचायत भवन प्रांगण, हाई स्कूल मिडिल स्कूल एवं गौठान प्रांगण मे वृक्षारोपण कार्यक्रम समस्त ग्रामवासियो गनियारी की उपस्तिथि मे सम्पन्न हुआ।
About The Author
