3 महीने में 767 मौतें,महाराष्ट्र में रोजाना 8 किसान कर रहे खुदकुशी, सिर्फ 376 को सरकारी मदद

5
IMG_3110

Maharashtra में जनवरी से मार्च 2025 के बीच 700 से ज्यादा किसानों ने Suicide की है. इसमें से अधिकतर किसान Vidarbha क्षेत्र के हैं. महाराष्ट्र सरकार आत्महत्या करने वाले किसानों को 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देती है. लेकिन कई किसानों के परिवारों को ये सहायता नहीं मिल पाई है.

महाराष्ट्र (Maharashtra farmer suicide) में साल 2025 के शुरुआती तीन महीने के अंदर 767 किसानों ने आत्महत्या की है. इनमें से अधिकतर किसान विदर्भ क्षेत्र (Vidarbha Region) से हैं. महाराष्ट्र सरकार के एक मंत्री ने एक सवाल के जवाब में विधानपरिषद (Legislative Council) में ये जानकारी दी है.

महाराष्ट्र के राहत और पुनर्वास मंत्री मकरंद पाटिल ने लिखित जवाब में विधान परिषद में बताया कि जनवरी 2025 से मार्च 2025 के बीच राज्य में आत्महत्या के 767 मामले सामने आए हैं. सरकार द्वारा पेश किए गए आंकड़ों के मुताबिक,

आत्महत्या करने वाले 767 किसानों में से 376 किसान सरकार की मदद के लिए पात्र हो गए हैं, जबकि 200 किसानों के परिवारों को कोई सहायता नहीं मिल पाएगी, क्योंकि वे सरकार द्वारा तय किए गए मानदंडों पर खरे नहीं उतरे. वहीं अभी 194 मामले जांच के लिए लंबित हैं

About The Author

5 thoughts on “3 महीने में 767 मौतें,महाराष्ट्र में रोजाना 8 किसान कर रहे खुदकुशी, सिर्फ 376 को सरकारी मदद

  1. I am in point of fact thrilled to coup d’oeil at this blog posts which consists of tons of worthwhile facts, thanks representing providing such data.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed