समितियों में खाद – बीज का है पर्याप्त इंतजाम:किसानों को 64 फीसदी खाद और 95 फीसदी बीज का हो चुका वितरण

3
e07dc3d0-feab-4478-8bea-86fcac85d18f

कलेक्टर रोज कर रहे वितरण कार्य की समीक्षा

बिलासपुर, 3 जुलाई 2025/ खरीफ सीजन में खाद और बीज की पर्याप्त व्यवस्था सहकारी समितियों में की गई है। किसान अपनी जरूरत के मुताबिक खाद – बीज का उठाव कर रहे हैं। किसानों की मौजूदगी से समितियों में चहल पहल बनी हुई है। कलेक्टर संजय अग्रवाल संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर रोज इसकी समीक्षा कर रहे हैं। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि जिला बिलासपुर की 114 सहकारी समितियां में खरीफ वर्ष 2025 हेतु रासायनिक उर्वरक के वितरण का 39250 मेट्रिक टन लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके विरुद्ध 71% रासायनिक उर्वरक का भंडारण किया जा चुका है, जो कि 28 हजार मेट्रिक टन होता है।

कृषकों द्वारा अपनी जरूरत के अनुरूप समितियां से उर्वरक का उठाव किया जा रहा है। फिलहाल भंडारण का लगभग 64 प्रतिशत उर्वरक का वितरण हो चुका है । इसी प्रकार खरीफ वर्ष 2025 हेतु बीज निगम को प्रेषित 22 हजार क्विंटल की बीज की मांग के विरुद्ध बीज निगम द्वारा सहकारी समितियां में 20 हजार क्विंटल भंडारण किया जा चुका है, जो कि मांग का 90 प्रतिशत है। भंडारित किए गए बीज का लगभग 95 प्रतिशत अर्थात 18 हजार 900 क्विंटल किसानों द्वारा उठाव भी किया जा चुका है।

About The Author

3 thoughts on “समितियों में खाद – बीज का है पर्याप्त इंतजाम:किसानों को 64 फीसदी खाद और 95 फीसदी बीज का हो चुका वितरण

  1. Greetings! Very productive suggestion within this article! It’s the crumb changes which liking obtain the largest changes. Thanks a portion quest of sharing!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed