केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने एक पेड़ मां के नाम अभियान में:पौधारोपण किये हरिहर ऑक्सीजोन में,परिक्षेत्र अवलोकन कर हुए अभिभूत

14
e5c1b20b-74c3-4f11-9de9-61d4b7f7f31c

बिलासपुर।एक पेड़ माँ के नाम पौधरोपण अभियान एवं हरिहर ऑक्सीजोन के छत्तीसगढ़ के प्रथम वास्तु नक्षत्र व नवग्रह परिक्षेत्र निर्माण का अतिथियों द्वारा अवलोकन किया गया।इसी कड़ी में आज मुख्य अतिथि तोखन साहू केंद्रीय मंत्री, प्रोफेसर एडीएन वाजपेई कुलपति, अनिल टाह, डॉ विनोद तिवारी संरक्षक हरिहर ऑक्सीजोन पी के पंचायती, लक्ष्मी नारायण स्वर्णकार इंजीनियर, प्रदीप कोस्टा इंजीनियर बिलासपुर उपस्थित थे।

सभी ने हरिहर ऑक्सीजोन परिक्षेत्र अरपा साईड सेंदरी रोड बिलासपुर में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के साथ देव, फलदार व छायादार पौधों का रोपण किये वही हरिहरपुर क्षेत्र में अब तक हुए रोपण एवं सेवा संकल्प के कार्यों को अवलोकन किये।विदित होगी परिक्षेत्र में अब तक 3500 पौधों का रोपण कर निरंतर सेवा कर एक उद्यान के रूप में विकसित किया जा चुका है।हरिहर समृद्धि नल के ऊपरी हिस्सा में अब वास्तु नक्षत्र- नवग्रह वाटिका का निर्माण कार्य भी प्रारंभ किया गया है।

उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि तोखन साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुझे आज हरिहर परिक्षेत्र अवलोकन कर बेहद आनंदित महसूस हुई और वही रोपण के साथ निरंतर सेवा की भाव से ही उद्यान विकसित हो सकता है यह सीख मिलत है। मैं भी हर वर्ष अपने गांव में पीपल का पौधारोपण करता हूं।हरिहर महिला विंग सदस्यों की सेवा समर्पण भाव से प्रभावित हुआ हू, उन्होंने अपना अनुभव सोशल मीडिया साईट X पर भी साझा किया।

उक्त अवसर पर अनिल टाह ने वास्तु नवग्रह नक्षत्र वाटिका के निर्माण और उसकी आमजीवन में महत्व पर प्रकाश डालें।प्रोफेसर एडीएन वाजपेई, डॉक्टर विनोद तिवारी, पी के पंचायती ने भी सम्बोधित कर हरिहर परिवार के सदस्यों को शुभकामनाएं दिए।प्रोफेसर एडीएन बाजपेई को दीर्घकालिक एकेडमिक सेवा के लिए सप्त ऋषि सम्मान से सम्मानित किया गया।पर्यावरण के क्षेत्र में निरंतर सेवाकार्य करने के लिए पौधा प्रेमी योद्धा दुजराम को हरिहर छत्तीसगढ़ गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन भुवन वर्मा डॉक्टर शंकर यादव श्री राम यादव ने किया।उक्त अवसर पर रेखा मदन मोहन गुल्ला, भुवन सन्तोषी वर्मा, डॉ शंकर यादव, संजय वर्मा, श्रीमती प्रीति हितेश चौहान, ममता गुप्ता, श्री राम यादव, सुनील पूर्णिमा झा, तारा किरन साहू, किशोर विद्या दुबे, आरती अजय रजक, पंकज सीमा कुंभज, प्रमोद गंगा साहू, शिव सन्ध्या सारथी शेफाली घोष, लता कल्पना गुप्ता, मोहित श्रीवास, ओ पी गुप्ता, योगेश सन्तोष, निर्मल अग्रवाल, शेखर शर्मा, सतीश वर्मा चिंतामणी साहू, कालू गंभीर, वंश गुप्ता डी एस पोर्ते, अरविंद दादा, शिव शंकर अग्रवाल, डॉ सचिन पांडे, मोरध्वज साहू सहित बड़ी संख्या में सदस्य हरिहर ऑक्सीजन व महिला विंग उपस्थित थे।

About The Author

14 thoughts on “केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने एक पेड़ मां के नाम अभियान में:पौधारोपण किये हरिहर ऑक्सीजोन में,परिक्षेत्र अवलोकन कर हुए अभिभूत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed