8.17 करोड़ की लागत से बनेगा नगर पालिका का नया कार्यालय भवन, नगरीय प्रशासन विभाग ने मंजूर की राशि

मुंगेली.26 जून 2025. राज्य शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने मुंगेली नगर पालिका के नए कार्यालय भवन के निर्माण के लिए 8 करोड़ 17 लाख 31 हजार रुपए मंजूर किए हैं।उप मुख्यमंत्री तथा विभागीय मंत्री अरुण साव के अनुमोदन के बाद नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग संचालनालय द्वारा अधोसंरचना मद से राशि स्वीकृति का आदेश जारी कर दिया गया है।उप मुख्यमंत्री साव ने पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित अवधि में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।
About The Author

The thoroughness in this section is noteworthy.
Thanks on putting this up. It’s okay done.
More posts like this would force the blogosphere more useful.