श्री पद्माक्षी ग्लोबल स्कूल बिलासपुर में अभिभावकों के लिए प्रेरक ओरिएंटेशन सत्र का आयोजन

4
IMG_2621

बिलासपुर: श्री पद्माक्षी ग्लोबल स्कूल बिलासपुर में अभिभावकों के लिए एक विशेष ओरिएंटेशन सत्र का आयोजन शाला के डायरेक्टर डॉ विनोद तिवारी एवं संजना तिवारी एवं शाला की प्राचार्या श्रीमती श्वेता सिंह जी के द्वारा किया गया, जिसमें प्रसिद्ध शिक्षाविद एवं प्रशिक्षक श्री दुष्यंतदास ने अपनी प्रेरक शैली में माता‑पिता का मार्गदर्शन किया।

सत्र में श्री दुष्यंत दास जी ने बच्चों के समग्र विकास में स्कूल और परिवार के मेलजोल, संवाद और आपसी समन्वय के महत्त्व को रेखांकित किया। उन्होंने सहज संवाद, सकारात्मक आदतें विकसित करने और बच्चों में सीखने की ललक जगाने जैसे विषयों को बेहद सरल और रोचक अंदाज़ में साझा किया।

कार्यक्रम के अंत में प्रश्न‑उत्तर सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें अभिभावकों ने खुलकर अपनी जिज्ञासाएँ साझा कीं और श्री दास से उचित समाधान प्राप्त किया। अभिभावक श्री दास के अनुभव और व्यावहारिक सुझावों से प्रभावित हुए और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य हेतु स्कूल और परिवार के सहकारिता के महत्त्व को गहराई से महसूस किया।

विद्यालय प्रशासन ने सभी अभिभावकों का धन्यवाद किया और बच्चों के समग्र विकास हेतु आपसी संवाद और सहकारिता बनाए रखने का अनुरोध किया।

About The Author

4 thoughts on “श्री पद्माक्षी ग्लोबल स्कूल बिलासपुर में अभिभावकों के लिए प्रेरक ओरिएंटेशन सत्र का आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed