कलेक्टर ने की टीएल बैठक में फ्लैगशीप योजनाओं की समीक्षा:शिक्षा, स्वास्थ्य, वृक्षारोपण, जल संरक्षण और योग दिवस तैयारियों पर जोर

2
a43f9384-8402-4fa9-add6-3ac98116639d

बिलासपुर, 17 जून 2025/कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने अधिकारियों की बैठक लेकर राज्य शासन की फ्लैगशीप योजनाओं और लंबित मामलों के निराकरण की प्रगति की समीक्षा की। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि लगातार स्कूलों का निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। स्कूल से नदारद रहने वाले शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उद्योगों द्वारा कितने पानी का दोहन किया जा रहा है इसका मूल्यांकन करने कहा। धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत लगाये जा रहे शिविर की जानकारी ली। इन शिविरों के जरिए अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप अग्रवाल, एडीएम श्री शिवकुमार बनर्जी, सभी एसडीएम और विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

कलेक्टर श्री अग्रवाल ने 21 जून को योग दिवस मनाने के संबंध में भी की जा रही तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी। एक पेड़ मां के नाम अभियान 2 के तहत वृक्षारोपण तैयारी की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने सभी उद्योगों को गोठानों में प्लांटेशन करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि सभी उद्योग एवं खनन क्षेत्र में भी पौधे लगने चाहिए। वन विभाग द्वारा बताया गया कि 2 लाख 54 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए तैयारी की जा रही है।

कलेक्टर ने कहा कि पौधे लगाने के साथ ही साथ इनकी देखरेख जरूरी है। कलेक्टर ने जल संरक्षण और भू जल संवर्धन के लिए किए जा रहे प्रयासों की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिन गांवों में पानी की दिक्कत हुई है उनकी सूची बनाएं। सोखता, पर्काेलेशन टैंक, बोरी बंधान जैसे कार्य करने पर जोर दिया। आयुष्मान कार्ड बनाने की धीमी रफ्तार पर गहरी नाराजगी जताई। धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत लगाए गए शिविर में शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने कहा। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जनदर्शन, पीएमओ पोर्टल, पीजीएन सहित अन्य माध्यमों से प्राप्त पत्रों के निराकरण की जानकारी ली। उन्होंने हाई कोर्ट के प्रकरणों की भी समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि हाई कोर्ट के प्रकरणों का जवाब समय सीमा में जाए, इसे सुनिश्चित किया जाए। किसी भी हाल में लंबित न हो। कलेक्टर ने अनाधिकृत रूप से लंबे समय से अनुपस्थित अधिकारी कर्मचारियों की जानकारी सभी विभाग प्रमुखों से मंगाई है। सभी स्कूलों में हाई स्कूल में पढ़ने वाली बच्चियों का एचबी जांच करने के निर्देश दिए हैं।

About The Author

2 thoughts on “कलेक्टर ने की टीएल बैठक में फ्लैगशीप योजनाओं की समीक्षा:शिक्षा, स्वास्थ्य, वृक्षारोपण, जल संरक्षण और योग दिवस तैयारियों पर जोर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed