महिला कल्याण समाज द्वारा किया गया सामूहिक सुंदरकांड और हनुमान चालीसा पाठ

बिलासपुर। गत दिवस पूर्णिमा मंगलवार को शाम 5:00 बजे से 8:00 बजे तक सभी महिलाओं द्वारा इंदिरा विहार स्थित रामेश्वरम शिवालय मंदिर में सुंदरकांड पाठ, हनुमान चालीसा और एवं आरती के साथ समापन हुआ।
इस कार्यक्रम में श्रीमती नीति श्रीवास्तव, माधुरी तिवारी, शेफाली घोष, माया कपाले, सरला शर्मा, रेखा गुल्ला, नागमणि राव, सविता ठाकुर, आभा पांडे, गीता रावत, प्रभा शुक्ला, सुप्रभा आचार्य, माया राव, गीता रावत, इंदु तिवारी, नागमणि राव, अन्नपूर्णा पवार, शशि मेहर आदि बहुत सी महिलाएं शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाया और भगवान का भोग प्रसाद वितरण किया गया।
About The Author

Jalwa game