Indian Rail; अब 4 घंटे पहले नहीं 24 घंटे पहले तैयार करने की पहल, रेलवे बदलने जा रहा चार्ट तैयार करने का समय

2
railway-reservation-counter-irctc-railway-ticket-booking-agency-uttam-nagar-delhi-cgx63ubx1x

भारतीय रेलवे ने वेटिंग लिस्ट का चार्ट अब 24 घंटे पहले तैयार करने की पहल की है, जिससे यात्रियों को सहूलियत होगी. बीकानेर डिविजन में सफल ट्रायल के बाद इसे लागू किया जाएगा.

नई दिल्ली. ट्रेन से यात्रा करने वाले करोड़ों यात्रियों के लिए राहत खबर है. अब वेटिंग लिस्ट में फंसे यात्रियों को यह जानने के लिए आखिरी समय तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा कि उनका टिकट कन्फर्म होगा या नहीं. सूत्रों के मुताबिक भारतीय रेलवे ने इस दिशा में एक बड़ी पहल की है जिसके तहत वेटिंग टिकट का चार्ट अब चार घंटे पहले नहीं, बल्कि पूरे 24 घंटे पहले तैयार किया जाएगा. इस नई व्यवस्था की शुरुआत 6 जून से बीकानेर डिविजन में एक ट्रेन पर प्रयोग के तौर पर की गई है. रेलवे सूत्रों के मुताबिक इस बदलाव के शुरुआती चार दिनों में ही इसका असर बेहद सकारात्मक रहा है. यात्रियों को काफी सहूलियत मिली है और उन्हें यात्रा की योजना बनाने में ज्यादा स्पष्टता और समय मिला है.

अब तक रेलवे वेटिंग लिस्ट का अंतिम चार्ट ट्रेन के चलने से 2.5 से 4 घंटे पहले बनाता था. इससे यात्रियों को यह तय करने का बहुत ही कम समय मिल पाता था कि वे यात्रा करेंगे या नहीं. लेकिन अगर चार्ट एक दिन पहले बन जाएगा, तो यात्री फ्लाइट, बस या दूसरी ट्रेन जैसे वैकल्पिक साधनों का उपयोग करने के बारे में सोच सकते हैं. यह व्यवस्था खासतौर पर उन रूट्स पर ज्यादा फायदेमंद होगी जहां वेटिंग लिस्ट हमेशा लंबी रहती है, जैसे कि दिल्ली से बिहार, उत्तर प्रदेश,बंगाल या फिर यूपी-बिहार से मुंबई और गुजरात के बीच चलने वाली ट्रेनें. इन रूट्स पर अक्सर वेटिंग लिस्ट 400 तक पहुंच जाती है और टिकट “रिग्रेट” स्टेटस में आ जाता है. 

About The Author

2 thoughts on “Indian Rail; अब 4 घंटे पहले नहीं 24 घंटे पहले तैयार करने की पहल, रेलवे बदलने जा रहा चार्ट तैयार करने का समय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed