World Environment Day 2025; महंत बिसाहू दास उद्यानिकी महाविद्यालय में “विश्व पर्यावरण दिवस” पर “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान आयोजित

दुर्ग।महात्मा गांधी उद्यानिकी महाविद्यालय सांकरा पाटन दुर्ग के अंतरगर्त संचालित महंत बिसाहू दास उद्यानिकी महाविद्यालय गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 5 जून 2025 दिन गुरुवार को कॉलेज परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुश्री समीरा पैकरा, जिला पंचायत अध्यक्ष, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही एवं विशिष्ट अतिथि राजा उपेन्द्र सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष गौरेला-पेंड्रा-मरवाही उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. नारायण साहू अधिष्ठाता महंत बिसाहू दास उद्यानिकी महाविद्यालय गौरेला-पेंड्रा-मरवाही द्वारा किया गया। जिला पंचायत गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के जनप्रतिनिधियों में श्री संतोष तिवारी एवं श्री आशीष पांडे भी उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि सुश्री समीरा पैकरा, जिला पंचायत अध्यक्ष, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, ने “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान की सराहना करते हुए कहा कि यह एक संवेदनशील और सकारात्मक पहल है, जो पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ पारिवारिक मूल्यों को भी जोड़ती है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को प्रतिवर्ष कम से कम एक पौधा लगाने और उसकी देखभाल करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण केवल एक दिवस का कार्य नहीं, बल्कि एक सतत जीवनशैली बननी चाहिए, जिससे आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और हरित भविष्य मिल सके। उन्होंने अपने छात्र-जीवन और संघर्ष की प्रेरणादायक बातें साझा करते हुए कहा कि हॉस्टल जैसी मूलभूत सुविधाएं छात्र जीवन को बेहतर बनाती हैं। उन्होंने कहा कि वे जल्द ही हॉस्टल सुविधा देने की सम्पूर्ण प्रयास करेंगे। साथ ही उन्होंने कॉलेज की प्रगति और क्षेत्र के युवाओं की शिक्षा के लिए अपने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
विशिष्ट अतिथि श्री अजीत उपेन्द्र बहादुर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कॉलेज में व्याप्त समस्याओं के शीघ्र समाधान की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण केवल एक दिन का दायित्व नहीं, बल्कि सतत प्रयास का विषय है। हमें प्रत्येक दिन पौधारोपण का संकल्प लेना चाहिए और उसे निभाना चाहिए। उन्होंने छात्रों से प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझने और निभाने की अपील की। साथ ही उन्होंने संस्थान को हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया।
डॉ. नारायण साहू अधिष्ठाता महंत बिसाहू दास उद्यानिकी महाविद्यालय गौरेला-पेंड्रा-मरवाही ने कॉलेज की चुनौतियों और भविष्य की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कॉलेज की प्रगति में सभी के सहयोग की आवश्यकता बताते हुए कहा कि यह संस्था केवल शिक्षा का केंद्र नहीं, बल्कि क्षेत्र के समग्र विकास की आधारशिला है। उन्होंने “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान की सराहना करते हुए इसे मातृत्व और प्रकृति दोनों के प्रति सम्मान का प्रतीक बताया। उन्होंने यह भी कहा कि कॉलेज को स्थायी भवन निर्माण और भूमि संबंधित समस्याओं से मुक्ति दिलाना बेहद आवश्यक है, ताकि शैक्षणिक और सह-शैक्षणिक गतिविधियाँ बेहतर ढंग से संचालित हो सकें।
इस अवसर पर कॉलेज परिसर में लगभग 152 पौधों का सामूहिक पौधारोपण किया गया जिसमें आम की विभिन्न प्रकार की किस्में लंगड़ा, दशहरी, चौसा, कटहल के रुद्राक्ष किस्म , अमरुद के इलाहाबाद सफेदा किस्म एवं अशोक के पौधे लगाए गए और सभी ने अपने-अपने माता के नाम एक पौधा समर्पित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
कार्यक्रम के अंत में डॉ. सोनल तिवारी (सहायक प्राध्यापक- अनुवांशिकी एवं पादप प्रजनन) ने सभी अतिथियों, छात्रों – छात्राओं और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय से सहायक प्राध्यापक डॉ. भावना पंडा (फल विज्ञान), अतिथि अध्यापक डॉ. चेतना जांगड़े (पादप रोग विज्ञान), डॉ. शुभम ठाकुर (कृषि अर्थशास्त्र), डॉ. मुकेश पटेल (कृषि कीट विज्ञान), सुश्री गरिमा कोर्राम (मृदा विज्ञान), डॉ. एल. पी. भारद्वाज (सब्जी विज्ञान) एवं डॉ. प्रशांत बिझेकर (कृषि प्रसार), महाविद्यालय बी.एस.सी. (उद्यानिकी) प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के सभी छात्र- छात्राएं उपस्थित थे।
About The Author

Grandview | Kıbrıs emlak fırsatları , satılık daire Kıbrıs , kiralık daire Kıbrıs , Kıbrıs satılık villa, Kıbrıs yatırım danışmanlığı, Kıbrıs satış ve kiralama hizmetleri
Обожаю читать про новые города.
Очень качественные рекомендации по поездкам.