हरिहर ऑक्सीजोन का ग्रीन क्रांति अभियान का आगाज 1 जून को हरिहर परिक्षेत्र से : शामिल होंगे नगर के विभिन्न सामाजिक संगठन एवं पर्यावरण प्रेमी
बिलासपुर। 1 जून को पर्यावरण जागरूकता के साथ वृहद पौधरोपण का महा अभियान हरिहर परिक्षेत्र में आयोजित किया गया है। इसमें शहर के विभिन्न सामाजिक संगठन पर्यावरण प्रेमी बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग गिरते पानी का जलस्तर को ध्यान में रखते हुए सेवा जतन के संकल्प के साथ पौधारोपण करेंगे । वही 5 जून से अपने-अपने घर के आसपास अंचल में पौध रोपण अभियान का आगाज करेंगे, यह अभियान पूरे जून माह भर चलेगा।
हरिहर अभियान के संयोजक भुवन वर्मा ने बताया कि हरिहर ऑक्सीजोन वृक्षारोपण अभियान समिति का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण सेवा संकल्प के साथ वृक्षारोपण के माध्यम से क्षेत्र की हरियाली और ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाने लगातार विगत 5 वर्ष से कार्यरत है। समिति का उद्देश्य है- बिलासपुर अरपा के आसपास अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाकर क्षेत्र को हरा-भरा बनाना। अरपा की जड़ी स्थल को बनाए रखना नदी की कटाव को रोकना भी है। पर्यावरण को बचाने और प्रदूषण को कम करने के लिए काम करना। लोगों को वृक्षारोपण और पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में नुक्कड़ सभा के साथ जागरूक करना।
स्थानीय सामाजिक संगठनों को वृक्षारोपण और पर्यावरण संरक्षण में शामिल करना और उनकी भागीदारी बढ़ाना। समिति का उद्देश्य है क्षेत्र को स्वच्छ और हराभरा बनाना और लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना। समस्त पर्यावरण प्रेमीयों को इस महाअभियान हरिहर (ग्रीन) क्रांति अभियान से जोड़ने हेतु आमंत्रित किया गया है।
About The Author


The thoroughness in this break down is noteworthy.
More articles like this would remedy the blogosphere richer.