अधूरी सिंचाई योजनाएं भी भूजल के नीचे चले जाने का एक कारण- कलेक्टर

37
829ab278-7eba-4776-a782-6ba518ae5be5

कलेक्टर ने की जल संसाधन विभाग के कामकाज की समीक्षा

तेजी से कार्य पूर्ण करने कलेक्टर ने दिए निर्देश

सतही जल के संरक्षण में सिंचाई विभाग की अहम भूमिका

निर्माण स्थलों की सतत निगरानी करें अधिकारी

बिलासपुर, 30 मई 2025/कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में सिंचाई विभाग के काम-काज की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिले के सिंचाई परियोजनाओं के मरम्मत और रख रखाव पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने अधूरे कार्यों को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि अधूरी सिंचाई परियोजनाएं भी भू जल के नीचे चले जाने का एक कारण है। सतही जल के संरक्षण में सिंचाई विभाग की अहम भूमिका है। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्माण स्थल की सतत निगरानी के निर्देश दिए। कहा कि कामों की गुणवत्ता से कदापि समझौता नहीं किया जायेगा। उन्होंने बारिश के पानी को रोकने के लिए विस्तृत कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप अग्रवाल, एडीएम श्री आर ए कुरुवंशी भी मौजूद थे।

कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा डेम और एनिकट के गेट में जो भी मरम्मत कार्य किया जाना है वो जल्द कर ले। उन्होंने बारिश के पानी को रोकने के लिए फोकस करने कहा। नाला बंधान, पर्कुलेशन टैंक जैसे स्ट्रक्चर बनानें के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि भू जल स्तर तेजी से नीचे जा रहा है। पानी के अंधाधुंध दोहन से ऐसी स्थिति निर्मित हुई है। हमने भूमि के नीचे का पानी बहुत निकाल चुके हैं। अब हमें पानी भूमि के नीचे डालना है। राजनांदगांव जिले में इस दिशा में बहुत अच्छा काम हुआ है। हम समाज के लिए जो भी बेहतर कर सकते हैं, हमें करना चाहिए। हमें ऐसी फसल लगानी होगी जिसमें पानी कम लगे। पौधरोपण एवं जल संरक्षण हर तरह के कार्य का अनिवार्य हिस्सा है। किसानों को फसल चक्र परिवर्तन के लिए प्रोत्साहित करे। हर गांव में एक-एक पर्काेलेशन टैंक बनाना है। उन्होंने सभी सब इंजीनियर और एसडीओ को इस पर गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि गांव का पानी गांव में रुकना चाहिए, यह हमारा लक्ष्य है। जब तक हम गांव वालों को अभियान से नहीं जोड़ेंगे तब तक हमें जल संरक्षण के कार्यों में सफलता नहीं मिलेगी। कलेक्टर ने अधूरे कामों को समय में पूरा करने के निर्देश दिए। कहा उनकी गुणवत्ता से कतई समझौता नहीं किया जाये। बैठक में जल संसाधन विभाग के ईई श्री मधु चंद्रा सहित सभी एसडीओ एवं सब इंजीनियर उपस्थित थे।

About The Author

37 thoughts on “अधूरी सिंचाई योजनाएं भी भूजल के नीचे चले जाने का एक कारण- कलेक्टर

  1. Medyum Haluk Hoca’ya başvurduktan sonra üzerimdeki kötü enerjiler dağıldı. Vefk hazırlığı ve dua ritüelleriyle ruhen de rahatladım. Gönül rahatlığıyla tavsiye ediyorum.

  2. I’m often to blogging and i really appreciate your content. The article has actually peaks my interest. I’m going to bookmark your web site and maintain checking for brand spanking new information.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *