अटल विश्वविद्यालय से डॉ अन्नपूर्णा शंकर यादव को पीएचडी की उपाधि

भुवन वर्मा बिलासपुर 07 अप्रैल 2025
बिलासपुर।अटल बिहारी विश्व विद्यालय से श्रीमती अन्नपूर्णा यादव को पी.एच.डी. की उपाधि प्रदान की गई। उनके शोध का विषय “छत्तीसगढ के संदर्भ में प्राचीन से वर्तमान तक यदुवंश की प्रासंगिकता” (एक ऐतिहासिक अध्ययन) है। इन्होंने अपना शोध कार्य डा श्रीमती शशि कला सिन्हा, जो शा.माता शबरी नवीन कन्या महाविद्यालय में इतिहास विभाग की विभागाध्यक्ष है।
अन्नपूर्णा ने उनके मार्ग दर्शन में पूर्ण किया। वे स्व.शंकर लाल यदु जी,जो राजनांदगांव में स्पोर्ट्स आफिसर थे, तथा स्व. श्रीमती सुशीला देवी यदु की सुपुत्री है। वहीं वे डा जयशंकर यादव जो सी वी रमन् विश्वविद्यालय में एजुकेशन एवं फिजिकल डिपार्टमेंट के डीन हैं, की पत्नी एवं शिवांगी और यदुराज की माता श्री हैं। डा यादव ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय माता-पिता का आशीर्वाद पति और छोटी बहन दीपा यदु के साथ ही परिवार के सभी छोटे बड़े सदस्यों और पूज्य गुरूदेव को दिया। वे हरिहर ऑक्सीजोन वृक्षारोपण अभियान समिति के सम्माननीय सदस्य हैं। इस उपलब्धि पर भुवन वर्मा संयोजक हरिहर ऑक्सीजोन सहित सभी सदस्यों हर्ष व्यक्त करते हुए हार्दिक शुभकामनाएं बधाई प्रेषित किये हैं।
About The Author

Is MitoThrive a scam, or is it legitimate?: mitothrive scam